Showing posts with label Shayari and quotes. Show all posts
Showing posts with label Shayari and quotes. Show all posts

51+ नवरात्रि शायरी - Navratri Shayari in Hindi | नवरात्रि पर कोट्स | शुभ नवरात्रि स्टेटस

नवरात्रि पर्व आते ही आसपास एक अलग ही चहल-पहल और खुशी दिखने लगती है। इस त्योहार के पूरे नौ दिन माता रानी के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है। भक्त जोर-शोर से जगराता करते हुए एक दूसरे को नवरात्रि की बधाई भी देते हैं। 

आप भी बधाई देने के लिए कुछ खास नवरात्रि शुभकामना संदेश और नवरात्रि शायरी खोज रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। यहां नवरात्रि स्पेशल शायरी और नवरात्रि कोट्स का एकदम नया कलेक्शन है।

आइए, पढ़ते हैं नवरात्रि स्पेशल शायरी व शुभाकामनाएं मैसेज।

नवरात्रि स्पेशल शायरी | Navratri Quotes in Hindi | नवरात्रि की शुभकामनाएं शायरी

नवरात्रि साल में दो बार आती है। जैसे ही नवरात्रि का समय शुरू होता है मैसेज में पुराने बधाई संदेश आने लग जाते हैं। अगर आप इन मैसेज से ऊब गए हैं और अपने रिश्तेदारों को नए नवरात्रि कोट्स, शायरी और शुभकामना संदेश भेजना चाह रहे हैं, तो इस लेख को आगे पढ़ें।

  1. सुबह की शुरुआत नवरात्रि की बधाई के साथ,
    इस पावन पर्व पर अपने हो अपनों के साथ,
    आपके परिवार वालों पर रहे माता रानी का हाथ,
    हर सुबह की शुरुआत करें माता रानी के नाम के साथ।
  1. सूरज की किरण, बसंत का बहार,
    मुबारक हो ये नवरात्रि का त्योहार,
    जीवन में आए खुशियों का उपहार,
    आपका हर दिन बन जाए त्योहार।
  1. हर दिन मां का आशीर्वाद मिले,
    जीवन में खुशियों के फूल खिले।
    नवरात्रि की शुभकामनाएं!
  1. मां दुर्गा पर आस्था रखो, हर तकलीफ दूर हो जाएगी,
    जो भी तुम चाहोगे वो और सारी जहां की खुशियां मिल जाएंगी।
  1. माता रानी अंधेरे में रास्ता दिखाएगी,
    जीवन की जरूरी सीख सिखाएगी,
    जब उनकी परीक्षा में खरे उतरोगे,
    तब जीवन में हर खुशी मिल जाएगी।
  1. इस नवरात्रि में मां दुर्गा आपके घर आएं,
    साथ में अपने खुशियां व समृद्धि लाएं,
    हर परेशानी और मुसीबत दूर हो जाए,
    मेरी तरफ से आपको नवरात्री की शुभकामनाएं।
  1. मां दुर्गा के आगमन से दुख दूर हो जाते हैं,
    मां को पूजने वाले असीम सुख पाते हैं।
  1. समाज के लोगों को राह दिखाती है,
    कभी दुर्गा तो कभी काली बन जाती है,
    उनके हर रूप में मां की ममता है,
    तभी तो वो जगत माता कहलाती है।
  1. स्त्री देवी की मूर्त होती है, हर स्त्री में मां दुर्गा होती है,
    इसके लिए लोगों को अच्छी नजर से देखने की जरूरत होती है।
  1. संत ज्ञानी सभी यही देते हैं उपदेश,
    मां की पूजा से दूर हो जाते हैं क्लेश,
    नवरात्रि के इस पवन अवसर पर,
    हमारा यही है प्यारा-सा संदेश।
    नवरात्रि सन्देश शायरी!
  1. मन में संदेह नहीं रखना मां दुर्गा सबकी सुनती है,
    अपने हर बच्चे के लिए खुशियों की राह बुनती है।
  1. आपकी सारी जरूरत पूरी हो जाए,
    आपके घर में ढेर सारी खुशियां आए,
    माता रानी सुन ले आपकी दुआएं,
    हमारी ओर से आपको नवरात्रि की शुभाकामनाएं।
  1. मां दुर्गा की आंखों में है दिव्य नूर,
    जो कर देता है हर संकट को दूर।
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  1. मां दुर्गा की छवि है निराली,
    आपके घर में लाए खुशहाली,
    कल से है नवरात्रि का त्योहार
    तो सजा लो फूलों की थाली।
  1. आपकी सारी मनोकामनाएं हों पूरी,
    कोई भी ख्वाहिश न रहे अधूरी,
    इस नवरात्रि के पवन पर,
    मां दुर्गा की आरती है सब के लिए जरूरी।
Navratri Quotes in Hindi 
  1. माता रानी से है मेरी ये विनती कि आपको रखे खुश,
    कभी न आए आपके और परिवार के जीवन में कोई दुख।
  1. सारा जहान है मां दुर्गा की शरण में,
    मेरा नमन है उस मां के चरण में,
    मैं उनसे प्रार्थना करता हूं उनसे,
    कि आपको कामयाबी दे जीवन में।
  1. मां के चरण छूकर आशीर्वाद ले,
    होगी बुरी आदत तो उसे दूर कर ले,
    माता रानी के भक्ति भावना में ही,
    अपने पूरे जीवन को गुजार ले।

पढ़ते रहें नवरात्रि शायरी हिन्दी में

  1. खुद को मां दुर्गा की शरण में लाना है,
    द्वेष और क्लेश से दूर हो जाना है,
    फिर एक बार नवरात्रि का पर्व आया है,
    जिसे हमें धूम-धाम से मानना है।
  1. जिसने भी माता रानी के चरणों में सिर झुकाया है,
    उन सबने अपने जीवन में अच्छा मुकाम पाया है।
  1. मां दुर्गा अपने सभी भक्तों पर,
    एक-समान ममता दिखाती है,
    उनके शरण में आने पर,
    हर तकलीफ दूर हो जाती है।
  1. आसमान की बुलंदियां हासिल हो जाएगी,
    बिना पंख के ही उड़ने के काबिल हो जाएगी,
    जब खुद के जीवन में मां दुर्गा को लाएगी।
  1. आंखों में मां दुर्गा की छवि बसा लो,
    हर गली और मोहल्ले को सजा लो,
    आ गया है मां के नवरात्रि का त्योहार,
    माता के जगराते की तैयारी कर लो।
  1. श्रद्धालुओं के हर दुख दूर कर देती है,
    उनके जीवन में अपार सुख ला देती है,
    मां दुर्गा को अपने भक्तों की फिक्र रहती है।
  1. बिन मांगे ही दुनिया में सब मिल जाएगा,
    जब तू मां दुर्गा की शरण में जाएगा,
    जितने भी तेरे राह में काटे आएंगे,
    वो सब खुद-ब-खुद दूर हो जाएंगे।
  1. नवरात्रि की शुभकामनाएं,
    घर पर बहुत खुशियां आएं,
    जीवन से गम दूर हो जाएं,
    ऐसी माता की कृपा हो जाए।
    हैप्पी नवरात्रि!
  1. दूर करेगी हर गम,
    मां के ही तो पुत्र हैं हम,
    कभी आंखों को न होने देगी नम,
    ऐसी मां के चरणों में मेरा नमन।
  1. दुनिया की पालनहार है माता रानी,
    स्वर्ग की द्वार है माता रानी,
    श्रद्धालुओं का आधार है माता रानी,
    जीवन का उपहार है माता रानी।
  1. दुख मिटाने के लिए अवतार लिया है,
    भूखे को खाना और प्यासे को पानी दिया है,
    हर सच्चे भक्त की मनोकामना को पूरा किया है,
    मां दुर्गा ने हर किसी के सिर पर अपना हाथ रखा है।
  1. हम सबकी रक्षा करती है,
    हमारे लिए बुराई से लड़ती है,
    हम उनकी ही संतान हैं,
    तभी तो मां जैसी परवा करती है।
  1. मुक्ति मिल जाएगी हर बुराई से,
    दिन में चार बार मां दुर्गा का नाम लेने से,
    उनके नाम को ही कामयाबी की सीढ़ी मान लेने से।

आगे हैं नवरात्रि स्टेटस हिंदी

  1. माता रानी का आशीर्वाद हो,
    खुशियां आपके साथ हो,
    जब सामना हो मुसीबत से,
    तब मां दुर्गा आपके पास हो।
  1. मां दुर्गा का आपके सिर पर हाथ हो,
    हर लम्हा मां के होने का एहसास हो,
    इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर
    आपके और परिवार का हर सपना साकार हो।
  1. आप और आपका परिवार खुश रहे,
    जीवन की हर परेशानी दूर रहे,
    आपके परिवार पर माता रानी का हाथ रहे।
  1. भले ही कुछ न चढ़ाओ माता रानी की थाली में,
    बस कभी न लाओ मां का नाम किसी गाली में।
  1. मां दुर्गा की दया है निराली,
    ला देती है जीवन में खुशहाली,
    उनके शरण में आने पर
    कभी नहीं होती जीवन की रात काली।
  1. खुशियों से झोली भर देती है,
    अधूरे काम पूरा कर देती है,
    मां की शरण में जाने से वो,
    जीवन सफल कर देती है।
  1. भक्ति भावना कम नहीं करना,
    मां के होते आंखें नम नहीं करना,
    जब भी होने लगे कोई परेशानी,
    तब-तब मां दुर्गा का नाम ले लेना।
  1. जीवन से हर पीड़ा हर लेगी,
    खुशियों से जीवन भर देगी,
    मां है वो हम सबकी प्यारी,
    हमारी हर इच्छा पूरी कर देगी।
  1. मां दुर्गा की ज्योति में नूर है,
    मिलता दिल को सुकून है,
    वो हर साल हमारे घर आती है,
    इस बात पर मुझे गुरूर है।

नवरात्रि पर शायरी का सिलसिला जारी है

  1. दिल में उनके लिए आस्था रख,
    जुबां पर मां दुर्गा का नाम रख,
    उनकी महिमा पर भरोसा रख,
    कभी भी मां के चमत्कार पर न करना शक।
  1. माता रानी का द्वार है जन्नत का रास्ता,
    उन्हें अपने सभी भक्तों से है वास्ता,
    मां दुर्गा की दया से खुल जाएगा,
    सबके जीवन में कामयाबी का रास्ता।
  1. मां की मूर्त में है खुशियों का संसार,
    खूब सुंदर सजा है मां का दरबार,
    आज मेरा मन है बहुत खुश,
    क्योंकि मां दुर्गा आई है हमारे द्वार।
  1. सब के मन को पावन करती है,
    हर भक्तों की परवाह करती है।
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  1. सूरज ने चांद से कहा,
    जमीन ने असमान से कहा,
    फूलों ने भवरों से कहा,
    हम आपसे कहते हैं।
    हैप्पी नवरात्रि!
  1. खुशी में हूं जीवन में कोई गम नहीं है,
    मां दुर्गा की भक्ति दौलत से कम नहीं है।
  1. धन दौलत नहीं चाहिए,
    भक्ति मां की चाहिए,
    मां आई है हमारे घर
    आप भी घर आइए।
  1. मां के छत्र छाया में रहना है,
    जय माता दी-जय माता दी कहना है,
    पूरे दिन मां की भक्ति में लीन रहना है,
    नवरात्रि में मां के लिए उपवास रखना है।
  1. भक्तों के भय को दूर करता है मां दुर्गा का रूप,
    छाव में रखती है भक्तों को नहीं लगने देती धूप।
  1. शेर पर सवार रहती है,
    मां दुर्गा जिसे दुनिया कहती है,
    उन्हें अपने हर भक्त की परवाह रहती है।
    शुभ नवरात्रि!
  1. मां दुर्गा के चमत्कार का बखान करो,
    सुबह शाम मां के नाम का जाप करो,
    नवरात्रि का शुभ दिन है आया,
    अपने लोगों को हैप्पी नवरात्रि विश करो।
  1. आपके घर में मां लक्ष्मी का निवास हो,
    गणेश जी और सरस्वती भी साथ हों,
    हर पल जीवन में खुशियों का एहसास हो,
    आपके और परिवार के ऊपर मां का आशीर्वाद हो।

पढ़ना जारी रखें नवरात्री कोट्स

  1. जीवन प्रकाशमय हो जाए,
    हर अंधकार दूर हो जाए,
    हर नवरात्रि माता रानी,
    आपके घर यूं ही आए।
  1. मां की रोशनी से जीवन में प्रकाश है,
    वो ही मेरी धरती और आकाश है,
    माना की हम उन्हें देख नहीं पाते,
    पर मां दुर्गा हम सब के साथ है।
  1. आपके घर में मां दुर्गा का निवास हो,
    परिवार में सबका जीवन खुशहाल हो।
    हैप्पी नवरात्रि!
  1. संकट को दूर कर देती है,
    समृद्धि से जीवन भर देती है,
    अपने भक्तों की मनोकामना,
    बिन बोले पूरी कर देती है।
  1. सुख-शांति का वास होता है,
    जिधर भी मां का निवास होता है,
    मां पर भरोसा रखने वाला व्यक्ति
    कभी भी गम के आंसू नहीं रोता है।
  1. मां अपने चरणों में स्थान दें,
    जीवन खुशियों से भर दें,
    हम प्रार्थना करते हैं आपसे,
    मेरे मित्र का दुख हर ले।
  1. मां के दर्शन पाकर भाग्य जगाएं,
    नवरात्रि का त्योहार है आया,
    इसे धूम-धाम से मनाएं,
    रात में घर के दरवाजे पर दीप जलाएं।

आगे और हैं नवरात्रि की शायरी

  1. मन से पाप को निकाल लें,
    सबसे हंसकर बात कर लें,
    इस जीवन को मां की भक्ति में बिता दें।
  1. सोये भाग्य को जगाती है,
    मुसीबत को दूर भगाती है,
    हर साल नौ दिन के लिए
    मेरी माता रानी घर आती है।
  1. मां के चरणों में है दुनिया का सारा सुख,
    उनके शरण में जाते ही दूर हो जाता है दुख।
  1. नवरात्रि में उपवास रखते हैं,
    मां पर हम विश्वास रखते हैं,
    आपकी सारी मनोकामना पूरी हो,
    ऐसी हम मां से दुआ करते हैं।
  1. माता रानी के चरणों की धूल में मेरा संसार है,
    नवरात्रि का पर्व भक्तों के लिए उपहार है।
  1. अंधेरे में रोशनी दिखा देना,
    गलत करूं तो सबक सिखा देना,
    पर कभी हाथ न छोड़ना मां
    बुराई से अच्छाई की ओर ला देना।
  1. इंतजार का समय खत्म हुआ,
    माता रानी शेर पर सवार होकर आ गई,
    उनके आने से हर तरफ खुशियां छा गईं।
  1. जीवन में खुशी के फूल खिले,
    हर काम में कामयाबी मिले,
    न करना पड़े कभी दुख का सामना,
    आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामना!
  1. दीपक जलाओ खुशियां मनाओ,
    नवरात्रि का पर्व आया है,
    झूमो-गाओ, नाचो और नचाओ,
    पर कभी किसी को चोट न पहुंचाओ।
  1. मां दुर्गा खुशियों से भर दे जीवन तुम्हारी,
    पूरी हो सबकी कामना, ये प्रार्थना है हमारी।
  1. जीवन की ज्योति है मां,
    खुशियों की मोती है मां,
    हमेशा साथ रहना हमारे
    यही आपसे प्रार्थना है मां।
  1. सच्चे मन से बुलाओ तो मां दुर्गा दौड़ी चली आती है,
    मां है न, बेटे के पुकार पर खुद को नहीं रोक पाती है।
  1. मां का है त्योहार,
    मां का है चमत्कार,
    नौ हैं इनके अवतार,
    करती है भक्तों पर उपकार।
  1. दिव्य है मां का रूप,
    पूजनीय है इनका स्वरूप,
    भर देती है खुशियों का कूप,
    नहीं लगने देती गम की धूप।
  1. धूप और बाती लाए हैं,
    खीर और पुड़ी भी बनाए हैं,
    देवी के रूप में कन्या घर बुलाई हैं,
    सबको नवरात्रि की बधाई है।
  1. हम कन्या भी पूजेंगे,
    हम भैरव भी पूजेंगे,
    नवरात्रि का त्योहार है,
    हम भक्ति में झूमेंगे।
  1. हर घर पूजा की थाली सजी है,
    हर पंडाल में मां की धूम मची है,
    हर साल की तरह इस साल भी,
    मां दुर्गा सबके घर पधारी हैं।
  1. मां के हाथ में त्रिशूल है,
    मां ही जीवन की मूल हैं,
    न समझना खुद को ज्ञानी,
    हम सब उनके पैरों की धूल हैं।
  1. पूजनीय है मां हमारी, सबसे है वो प्यारी,
    उनकी सेवा में ही बीत जाए जिंदगी मेरी।
    नवरात्रि की बधाई!

नवरात्रि में होने वाली धूमधाम किसे पसंद नहीं। इस त्योहार को और भी खास बनाने के लिए नवरात्रि शायरी मदद कर सकती हैं। इस लेख में हमने खास आपके लिए नवरात्रि के पहले दिन से लेकर आखिर दिन के दुर्गा पूजन तक के लिए नवरात्रि शायरी और नवरात्री कोट्स लिखे हैं। बस तो इस पर्व को मनाने के लिए सभी मां दुर्गा के भक्तों को ये नवरात्री कोट्स और शायरी भजें और उनकी भक्ति में रम जाएं।

Happy Holi 2023: होली पर शायरी और बधाई संदेश

होली का दिन आने से पहले ही लोगों पर इस त्योहार का खुमार चढ़ने लगता है। बच्चों से लेकर बूढ़े सभी गुलाल, गुजिया, पिचकारी और ढेर सारी खुशियां लेकर आने वाली होली खेलने के लिए उत्साहित रहते हैं। इस त्योहार को और शानदार बनाने के लिए आप अपने रिश्तेदारों और अन्य अजीज लोगों को इन लेटेस्ट हैप्पी होली शायरी और बधाई संदेश की मदद से शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Holi 2023: होली के अवसर पर शायरी और बधाई संदेश - Holi Wishes Quotes in Hindi

आप होली पर रंग खेलते हुए, लोगों से गले मिलते हुए भी शायराना अंदाज में बधाई दे सकते हैं। होली पर शायरी का उपयोग रंग खेलने के बाद या खेलते समय महफिल जमाने के लिए भी किया जा सकता है। चलिए, शुरू करते हैं होली पर शायरी -

  1. रंगों का त्योहार,
    अपनों का प्यार,
    मेरी तरफ से मुबारक हो,
    ये होली का त्योहार।
    हैप्पी होली 2023!
  1. होली को खुशी-खुशी मनाना है,
    अपनों से खुलकर प्यार जताना है,
    जो भी गिले-शिकवे हैं अपनों के बीच,
    उन सबको इस होली भूलाना है।
    होली का त्योहार मुबारक हो!
  1. गुलाल उड़ रहे हैं,
    खुशी से लोग झूम रहे हैं,
    इस खुशी के मौके पर,
    हम हैप्पी होली कह रहे हैं।
  1. होली जीवन में खुशियां लाए,
    हर तकलीफ को जड़ से मिटाए,
    हम प्रार्थना करते हैं कि इस होली,
    आपकी मनोकामनाएं पूरी हो जाएं।
    होली मुबारक हो!
  1. हंसी खुशी त्योहार मनाना है,
    रूठों को इस होली मनाना है,
    हमने आपके लिए घर में पकवान बनाए हैं,
    आज के दिन आपको हमारे घर आना है।
    होली की बधाइयां!
  1. हर पल खुश रहो,
    प्यार की हो बरसात,
    इस होली मिट जाए जीवन से,
    दुख की काली रात।
    होली की शुभकामनाएं!
  1. घर पर आपका इंतजार करेंगे,
    आप आ जाओ गुब्बारों से लड़ेंगे,
    थोड़ा आप रंग लगाना,
    थोड़ा हम रंग लगाएंगे,
    साथ में जमकर होली मनाएंगे।
    हैप्पी होली!
  1. खुशियों की बहार हो, आपस में प्यार हो,
    चेहरे पर हमेशा आपकी मुस्कान हो,
    ऐसा प्यारा आपका हर त्योहार हो।
    आज के दिन होली मुबारक हो!
  1. सब दूख दूर हो जाएं,
    जो चाहो वो मिल जाए,
    ये होली आपके जीवन में
    नई आशा लेकर आए।
    Happy Holi 2023!
  1. रंगों से सब खेल रहे हैं,
    खुशी-खुशी सब मिल रहे हैं,
    होली का त्योहार है,
    इसलिए खुशी से सब झूम रहे हैं।
    हैप्पी होली!
  1. हर तरफ ढोल नगाड़े बज रहे हैं,
    होली के लिए पंडाल सज रहे हैं,
    सबको एक जगह आना है,
    प्यार से होली मनाना है।

दोस्तों के लिए मजेदार होली बधाई संदेश - Holi Wishes in Hindi for Friends

Holi Wishes in Hindi - हैप्पी होली इमेज
होली की मस्ती में लोग / स्रोत - पिक्सेल
  1. प्यार के रंगों और खुशियों की पिचकारी वाली ये होली आपके पूरे परिवार को मुबारक हो।

  2. होलिका दहन के साथ दहन हों सारी तकलीफें, दूर हों सारे दुख और खुशियों के नए फूल खिलें।
    हैप्पी होली!

  3. भगवान मेरी ये फरियाद कबूल करे, आज होली का पहला गुब्बारा तेरे सिर पर आ गिरे। होली की बधाइयां दोस्त!

  4. सुरक्षित हो आपकी होली, जुबां पर हो हमेशा की तरह गुजिया-सी मीठी बोली। रंगों के त्योहार की शुभकामनाएं!

  5. न कल की थी, न आज करेंगे लड़ाई, लेकिन इस होली पर गुब्बारों से खूब करेंगे तेरी धुलाई। हैप्पी होली यारा!

  6. भेदभाव मिटाकर एक साथ रहना है, आज एक-दूसरे को प्यार से हैप्पी होली कहना है।
  1. बैरी को भी प्यार से गले लगाना है, इस होली गिले-शिकवों को भूल जाना है। होली की बधाई!

  2. दोस्ती का साथ यूं ही निभाना, होली में खुशी से झूमते हुए नाचना और गाना। हैप्पी होली!

  3. भले ही आपको सुकून न मिले, आपका दिल जले, लेकिन दोस्त आज आप पर खूब रंग मलें।
  1. होली के रंगों के संग, जीवन में प्यार के रंग भर जाएं,
    आपके जीवन से हर परेशानी कोसों दूर चली जाए।
    Happy Holi 2023!
  1. होली में गोली मत देना, रंग खेलने जरूर आना, वरना हम आएंगे तो रंग में डुबोकर जाएंगे। हैप्पी होली रंग से डरने वाले दोस्त!

  2. पिचकारी, रंग और गुब्बारे सब हैं तैयार, बस दोस्त तेरा है इंतजार, आजा साथ मनाएं होली का त्योहार।

  3. दोस्त आज तुझपर प्यार लुटाना है, तुझे खूब रंग लगाना है, रंग-बिरंगे पानी से भरी पिचकारी से भिगोना है, पूरे साल का बदला आज ही लेना है।

  4. तेरी प्याली में थोड़ी भांग घोली है, फिजा में थोड़ी मस्ती जोड़ी है, बुरा न मानो होली है!

अपनों को इस होली पर शायरी और बधाई संदेश (Holi wishes quotes) भेजकर खुशियां बांटें और खुद भी मुस्कुराते रहें, क्योंकि होली है। आप इन संदेश व शायरियों को होली स्टेटस (holi status in hindi) के रूप में भी लगा सकते हैं। आपको होली की ढेर सारी शुभकानाएं। हैप्पी एंड सेफ होली 2023!

Yoga Shayari : योग पर शायरी | Yoga Quotes Hindi | Yoga Status Hindi

स्वस्थ शरीर से बड़ी कोई पूंजी नहीं। अगर शरीर स्वस्थ रहे, तो बीमारियों की चपेट में आने का खतरा भी कम रहता है। इसमें सबसे अहम भूमिका निभाता है योग। योगासन इंसान को स्वस्थ व हृष्ट पुष्ट बने रहने में मदद करते हैं। 

अगर आपको योग करना पसंद है और आप चाहते हैं कि आपके जानने वाले भी इसे अपनाएं, तो आप योग पर शायरी उनके साथ शेयर करें। यहां योग कोट्स व योग स्टेटस का बेस्ट कलेक्शन मौजूद है, जिससे आप सबको अपने पैशन के बारे में बताने और योग करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

सबसे पहले शुरुआत करते हैं योग कोट्स इन हिंदी से।

योग कोट्स - Best Yoga Shayari | योग स्टेटस | Yoga Quotes | योग शायरी

Best Yoga Shayari

कहा जाता है कि योग का हमारे मस्तिष्क व शरीर के साथ ठीक वैसा ही संबंध होता है, जैसा मानव का इस प्रकृति से। यही वजह है योग को जीवन का हिस्सा बनाने वालों को दिनभर चुस्ती-फुर्ती के साथ ही एक अलग-सी खुशी का एहसास होता है। 

इन्हीं सबको बयां करने और योग की खूबियों का बखान करने वाले कुछ स्टेटस और शायरी के साथ ही इस लेख में आगे योग पर प्रसिद्ध हस्तियों के कोट्स भी मौजूद हैं।


हम आपके लिए सबसे पहले लेकर आए हैं योग कोट्स का कलेक्शन।

योग कोट्स - Yoga Quotes In Hindi

योग का अर्थ होता है जोड़ना या एकजुट करना। योग के कई प्रकार हैं, जिनमें से कुछ को ही हम योगासन के रूप में अपने व्यायाम रूटीन में शामिल करते हैं। योग हमारे मन को शांत कर तनाव को दूर करता है। योग की महत्ता को दर्शाते बेहतरीन कोट्स लेख में आगे दिए गए हैं।

  1. स्वयं को जानने के लिए योग सर्वश्रेष्ठ जरिया है।
  1. योग के जरिए जीवन में स्थिरता लाई जा सकती है।
  1. स्वयं को समझना है, तो योग की मदद लें।
  1. योग के जरिए आप ध्यान का बीज बोकर मन की शांति का फल पा सकते हैं।
  1. योग से आज ही अपने शरीर, मस्तिष्क और जिंदगी को बदलें।
  1. इस चंचल मन को शांत रखने का एक अभ्यास है योग।
  1. योग करो, निरोग रहो।
  1. योग कोई धर्म नहीं है और दुनिया में इससे बढ़कर कोई विज्ञान भी नहीं।
  1. जिंदगी व शरीर का सबसे बड़ा अध्यापक है योग।
  1. मन के उतार-चढ़ावों में स्थिरता लाता है योग।

आगे पढ़िए योग पर शायरी

  1. स्वस्थ जीवन ही है इस जिंदगी की पूंजी,
    योग के जरिए रोग मुक्त रहना ही है जिंदगी की कुंजी।
  1. जीवन का वह दर्शन है योग,
    जो इंसान को उसकी आत्मा से जोड़ता है।
  1. अगर जिंदगी में नहीं चाहिए कोई बीमारी,
    तो नियमित योग करना ही है समझदारी।
  1. योग करने से शब्दों में आता है भाव,
    जीवन को जीने का बढ़ जाता है चाव।
  1. अगर बीमारियों से मुंह मोड़ना होगा,
    तो योग से रिश्ता जोड़ना होगा।
  1. जिंदगी लगने लगेगी बहुत ही आसान,
    अगर आपको हो जाएगी योग की ताकत की पहचान।
  1. अगर बीमारियों से मुक्त जीवन जीने की रखते हो चाहत,
    तो नियमित योग करने की डाल लो आदत।
  1. सांस लेने के लिए जैसे हवा जरूरी है,
    वैसे ही इस शरीर के लिए योग जरूरी है।
  1. हमारी कमियों पर रोशनी डालता है योग,
    उन्हें दूर करने के नए रास्ते खोज निकालता है योग।
  1. सफलता को मापने के तीन पैमाने हैं,
    धन-दौलत, प्रसिद्धि और मन की शांति,
    दौलत और प्रसिद्धि तो हर कोई पा लेता है,
    लेकिन इस मन को शांति केवल योग से ही मिलती है।
  1. योग का प्रकाश एक बार जलने के बाद कभी नहीं बुझता है,
    आपके निरंतर अभ्यास से इसकी लौ उज्ज्वल होती जाती है।
  1. हर बीमारी का उपचार है योग,
    स्वस्थ जीवन शैली की अर्थ है योग।
  1. कर्मयोग भले ही एक बड़ा रहस्य है,
    लेकिन, इसमें सभी दुख दूर करने की ताकत है।

आगे पढ़ें योग कोट्स हिंदी

  1. योग सिर्फ व्यायाम नहीं, स्वयं की तलाश शुरू करने का एक तरीका भी है।
  1. बाहर की परिस्थितियों को आप नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन योग से अंतर्मन को नियंत्रित किया जा सकता है।
  1. योग करने के लिए आपको केवल दो उपकरणों की आवश्यकता होती है और वो है आपका शरीर व मन।
  1. योग उस मधुर संगीत की तरह है, जिसका कोई अंत नहीं।
  1. योग को अपनाकर जो है फिट,
    आज की डेट में वही है सबसे हिट।
  1. स्वस्थ रहने के लिए लाभकारी है योग,
    रोग मुक्त जिंदगी जीने के लिए गुणकारी है योग।
  1. स्वस्थ जीवन जीने की योग है क्रांति,
    नियमित योग से आती है जीवन में सुख व शांति।
  1. खुद को बदलने से ही जीवन बदलेगा,
    योग से सुखमय जीवन का सवेरा आएगा।
  1. योग से क्या मिलता है ये सोचने में समय व्यर्थ न करें,
    योग से आप क्या प्राप्त कर सकते हैं ये जानें।
  1. शरीर और मन अस्वस्थ हो तो लक्ष्य कैसे प्राप्त करोगे,
    योग करोगे तो तन और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे।
  1. योग का बस एक है नारा,
    आने वाला उज्ज्वल भविष्य होगा हमारा।
  1. 99 फीसदी अभ्यास और 1 फीसदी सिद्धांत का समावेश है योग।
  1. नियमित अभ्यास करने वाला हर शख्स योग में सफलता पा सकता है,
    निरंतर अभ्यास करना ही स्वस्थ जीवन और सफलता का रहस्य है।
  1. हमारा शरीर एक मंदिर के समान है,
    इसे योग पवित्र और स्वच्छ बनाए रखता है।
  1. ये मन एक औजार की भांति है, योग के जरिए इसके मालिक बनिए गुलाम नहीं।
  1. हजारों घंटे काम करने पर भी हम जो ऊर्जा हासिल नहीं कर सकते,
    वो हम कुछ देर योग करके हासिल कर सकते हैं।

अब हम लेकर आए हैं योग पर प्रसिद्ध हस्तियों के कोट्स।

योग पर प्रसिद्ध हस्तियों के कोट्स - Quotes on Yoga by Famous Personalities

Quotes on Yoga by Famous Personalities

योग की उत्पत्ति हजारों वर्ष पहले भारत में हुई थी। वर्तमान में तो यह सिर्फ भारत में ही नहीं, अन्य देशों में भी बहुत प्रिय है। हर साल 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। आम इंसान से लेकर कई सेलिब्रिटीज व प्रसिद्ध हस्तियां भी अक्सर योग करते नजर आते हैं। ऐसे में लेख के अगले भाग में हम कुछ ऐसी ही प्रसिद्ध हस्तियों के योग पर कोट्स लाए हैं।

  1. “योग से बड़ा कोई ऐश्वर्य, कोई सफलता व कोई उपलब्धि नहीं है।” - योग गुरु रामदेव
  1. “जिंदगी के हर क्षेत्र में नए संतुलन व क्षमता को प्राप्त करना ही योग है।” - सद्गुरु
  1. “मन के भ्रमों की समाप्ति का योग बहुत बड़ा कारण है।” - नरेंद्र मोदी
  1. “अभ्यास के बिना सिद्धांत बेकार है, अभ्यास करने के बाद ही सिद्धांत जाहिर होता है।” - डेविड विलियमसन
  1. “किसी भी क्रिया को कलात्मक ढंग से करना ही योग है।” - स्वामी कृपालु
  1. “ध्यान करने से ज्ञान आता है और ध्यान की कमी अज्ञानता को लाती है। इसलिए, जान लो कि तुम्हें क्या आगे ले जाएगा व क्या रोके रखेगा और उस रास्ते को ही चुनना जो ज्ञान की ओर ले जाए।” - बुद्ध
  1. “अभ्यास हर चीज को आसान बना देता है। योग के जरिए ज्ञान व ज्ञान से प्रेम आता है और प्रेम से परमानंद।” - स्वामी विवेकानंद
  1. “वास्तव में एक सर्वोच्च रहस्य है कर्मयोग।” - भगवद गीता
  1. “व्यायाम गद्य और योग गति की कविता के समान है, योग का व्याकरण एक बार समझ लें, तो गति की कविता लिखी जा सकती है।” - अमित रे
  1. “अपने योग का अभ्यास करते रहो और बाकी सब अपने आप आता चला जाएगा।” - श्री के पट्टाभि जॉइस
  1. “सभ्यता से घायल लोगों के लिए, सबसे बड़ा मरहम है योग।” - टी गिलेमेट्स
  1. “योग स्वीकार व योग प्रदान करता है।” - एप्रिल वैली

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान खुद में और अन्य चीजों में उलझने के कारण अपनी सेहत का ध्यान रखना जैसे भूल ही गया है। ऐसे में योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर खुद को स्वस्थ रखने की पहल की जा सकती है। 

अगर आप खुद योग करते हैं, तो इन योग पर शायरी की मदद से अन्य लोगों को बीमारियों से बचे रहने के लिए योग करने की प्रेरणा दें। इन योग कोट्स और योग स्टेटस से किसी की जिंदगी में अच्छी शुरुआत हो सकती है।

हैप्पी बर्थडे शायरी और मैसेज मामा के लिए | Birthday Wishes For Mamu In Hindi | Happy Birthday Mama

 'मामा', जिस शब्द में ही दो बार मां छिपा हो वो रिश्ता खास तो होना ही है। मां के भाई यानी मामा अपने भांजे या भांजी को हर मुश्किल से बचाकर उन्हें खूब सारा प्यार देते हैं। अब मामा और भांजे या भांजी के बीच का बॉन्ड होता ही इतना स्पेशल है। 

उनके हर खास दिन पर मामा शुभकामनाओं और तोहफों की लड़ी लगा देते हैं। तो क्यों न इस बार मामा जी का बर्थडे स्पेशल बनाया जाए। इसलिए हम मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए  जन्मदिन विशेज लाए हैं। यहां दिए गए विशेज को आप सोशल मीडिया या मैसेज के जरिए अपने मामा तक पहुंचा सकते हैं। तो देर किस बात की पढ़ें ये प्यारे संदेश।

लेख में आगे विस्तार से पढ़िए बर्थडे विशेज फॉर मामा।

मामा जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं – 55+ Birthday Quotes For Mamaji | मामा का जन्मदिन | Birthday Shayari For Mama In Hindi

'जन्मदिन मुबारक हो मामा जी', बोलने से अच्छा है आप मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं कुछ खास तरीके से दें। तो यहां दिए गए मामा जी के लिए प्यारे-प्यारे बर्थडे विशेज आपकी मदद कर सकते हैं। 

  1. हर गम से आप अंजान रहें,
    होठों पर आपके सदा मुस्कान रहे,
    महक उठे जिसके साथ आपकी ये जिंदगी,
    खुदा करे वो इंसान सदा आपके पास रहे।
    विश यू अ वेरी वेरी हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. हर बुलंदी पर हो नाम आपका,
    धरती क्या चांद पर भी हो मुकाम आपका,
    थोड़ी बहुत दौलत का क्या लेना,
    खुदा करे सारा जहान हो आपका।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. मांगते हैं हम दुआ ये खुदा से,
    चाहते हैं खुशी आपकी हमेशा पूरे ईमान से,
    आप यूं ही हमेशा मुस्कुराते रहें दिल-ओ-जान से।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी।
  1. उस दिन तो उस खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
    जिस दिन उसने मामा जी आपको बनाया होगा।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी।
  1. ईश्वर हमेशा बुरी नजर से बचाए आपको,
    हमेशा सूरज की तरह चमकता बनाए रखे आपको,
    आप हो हमारे परिवार की जान,
    वो खुदा यूं ही हमेशा सेहतमंद बनाए रखे आपको।
    प्यारे मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. लिख दूं आपकी उम्र मैं चांद-सितारों से,
    चमक उठे हमेशा आपका जीवन फूल-बहारों से,
    आते हो जब आप तो महफिल भर उठती है हसीन नजारों से।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. ये मेरी दिल से दुआ है कि आप हमेशा सलामत रहें,
    खुदा आपके जीवन को खुशियों से रोशन कर दे,
    और पूरी जिंदगी आपके चेहरे पर ये मुस्कान बनी रहे।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. जन्मदिन पर ये नजराना ले लो हमसे,
    खास दुआएं कुछ जिंदगी की ले लो हमसे,
    भरे जो आपके जीवन में रंग,
    वो प्यारी सी मुबारक बाद तो ले लो हमसे।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी।
  1. ऐसा क्या दूं मैं आपको कि आप इस खास मौके पर खिल उठें,
    बस उस खुदा से ये दुआ है मेरी कि वो आपकी तकदीर बना दे।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. यूं ही हमेशा अपनों से मिलके आपका दिल खिल जाए,
    कभी शिकन ना हो दुख की चेहरे पर,
    भगवान करे आपको आपके जीवन की सारी खुशियां मिल जाए।
  1. है मेरी दिल से ये दुआ, जहां भी रहें खुश रहें आप,
    मिले ना कोई गम, सदा यूं ही मुस्कुराते रहें आप।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी!
  1. हर तरफ आपकी ही बात हो,
    हर तरफ खुशियों की ही बरसात हो,
    हम करते हैं दुआ मामा जी,
    कि आपके हर जन्मदिन पर यूं ही हम साथ हो।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. जन्मदिन का तोहफा क्या दूं मैं आपको,
    आप तो खुद में हमारे लिए एक तोहफा हैं।
    प्यारे मामू, हैप्पी बर्थडे।
  1. खुदा लंबी उम्र दे आपको,
    खिलता गुलाब महक दे आपको,
    उगता हुआ सूरज दे किरणें,
    चांद से शीतलता मिले आपको।
    जन्मदिन का ये खास मौका मुबारक हो आपको।
  1. है दिल से ये मेरी दुआ कि आप हमेशा सलामत रहें,
    हम सब के साथ आपका साथ यूं ही बना रहे,
    हो हर इच्छा पूरी आपकी,
    हर पल आपका घर-परिवार खुशियों से भरा रहे।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. आपके लबों पे हमेशा मुस्कान रहे,
    हर दुख आप से अनजान रहे,
    खुशियां चुमे आपके कदम,
    बस यही दुआ देते हैं हम।
    मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  1. आपका ये जन्मदिन है बहुत ही खास,
    क्योंकि आप तो हैं हमारे दिल के बिल्कुल ही पास।
    विश यू अ वेरी-वेरी हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. बागों ने तो फूलों का तोहफा भेजा है,
    फूलों ने भी खुशबू का तोहफा भेजा है,
    सूरज ने अपनी किरणों को भेजा है,
    मुबारक हो आपको आपका ये जन्मदिन,
    क्योंकि हमने आपको तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. भगवान मेरे मामा का दामन तू खुशियों से भर दे,
    उनके जन्मदिन पर उनकी कोई इच्छा ही पूरी कर दे।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. हमेशा हर पल यूं ही खुश रहो आप,
    सफलता हो हमेशा आपके साथ,
    हर साल यूं ही जन्मदिन मनाते रहो आप।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी।

पढ़ते रहिए हैप्पी बर्थडे मामा जी कोट्स

Birthday-Wishes-For-Mamu-In-Hindi 
  1. मुझे ये भरोसा है कि आपका ये जन्मदिन आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, प्यार और आनंद लेकर आएगा। हैप्पी बर्थडे मामा जी!
  1. जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मामा जी, दुनिया के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से रंग दें, आप हमेशा खुश रहें।
  1. आपके साथ समय बिताने से मेरी खुशियां हमेशा बढ़ती ही हैं। आज इस खास मौके को और अधिक अच्छा बनाते हैं, आपको आपके जन्मदिन की ढेर सारी बधाई देते हैं।
  1. प्यारे मामा जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई, हम भगवान से ये प्रार्थना करते हैं कि वो आपकी सारी इच्छाओं को पूरा करें। हैप्पी बर्थडे!
  1. आपने हमेशा हमें प्यार किया है, हमारी हर छोटी-बड़ी जिद को पूरा किया है, आपको मामा के रूप में पाकर हम खुद को धन्य मानते हैं। हैप्पी बर्थडे मामा जी!
  1. आप मेरे मामा ही नहीं, बल्कि सबसे अच्छे दोस्त भी हैं। मैं आपको अपने जीवन में पाकर धन्य हूं। प्यारे मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. मेरे आदरणीय मामा जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करे। हैप्पी बर्थडे।
  1. अनुभवी, दयालु और हर मुद्दे पर खुलकर बात रखने वाले मेरे प्रिय मामा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, भगवान आपको सदैव खुश रखे।
  1. मेरे प्यारे मामा जी, आपके ऊपर हमेशा भगवान का आशीर्वाद बना रहे। आप जहां भी रहें हमेशा खुश रहें, इसी तरह हर साल अपना जन्मदिन मनाते रहें। जन्मदिन मुबारक हो मामा जी!
  1. आपके जीवन का ये नया साल आपके लिए खुशियों भरा हो, समय का नया पहिया आपके लिए खुशियों की बहार लेकर आए। आपको आपका जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो प्रिय मामा जी।
  1. मेरे दिल के करीब प्रिय मामा जी को उनके जन्म दिवस की लाख-लाख बधाईयां, भगवान आपकी हर इच्छा पूरी करे। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
  1. भगवान आपको इस खास दिन पर सारी दुनिया की खुशी दे, आप जहां भी हों हमेशा खुश रहें। जन्मदिन की खूब सारी बधाई मामा जी।
  1. जन्मदिन के इस खास मौके पर भगवान की कृपा बनी रहे आप पर, खुशियां दे दरवाजे पे दस्तक, हंसी बनी रहे आपके चेहरे पर, आपका दिन शुभ रहे। हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. मेरे मामा जी हैं त्याग की मूरत, उनका हर दिन, हर साल और हर जन्मदिन हो खूबसूरत। जन्मदिन मुबारक हो मामा जी।
  1. उम्र तो बस एक नंबर है, मामू आप तो हमारे सिकंदर हैं। हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. मामा आज आप जो भी चाहें आपको सब मिलेगा, लेकिन हमें हमारी मामी का तोहफा कब मिलेगा। जन्मदिन मुबारक हो मामा जी।
  1. मामा जी आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां, आपको ढेर सारा प्यार और जीवन के नए साल के लिए शुभकामनाएं।
  1. मैं बहुत खुशनसीब हूं जो आप मेरे मामा हैं। खुशी हो या गम हर वक्त मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे प्यारे मामा जी।
  1. भगवान करे आसमान की बुलंदियों पर आपका नाम हो और आपके कदमों में सारा जहान हो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मामा जी।
  1. आपके इस जन्मदिन पर भगवान आपको दीर्घायु दे और आपका दामन खुशियों से भर दे। हैप्पी बर्थडे मामू।

लेख में आगे पढ़िए मामा जी के लिए बर्थडे शायरी

  1. प्यारे मामा जी, आपको जन्मदिन का ये खास लम्हा मुबारक हो,
    खुशियों से भरी जिंदगी की सौगात मुबारक हो,
    दिल से हमारी एक ही इच्छा,
    मामा आप हमेशा ऐसे ही हमारे साथ रहो।
    जन्मदिन की बधाइयां!
  1. आपकी जिंदगी की हर रात सुहानी हो,
    जहां भी आप रखें कदम वहां फूलों की बरसात हो।
    हैप्पी बर्थडे मामू जान।
  1. अपने इस जन्मदिन पर हमसे कुछ खास दुआएं ले लो मामा जी,
    जल्दी से शादी करके इस घर के सूनेपन को खुशियों से भर दो मामा जी,
    हमारे लिए एक प्यारी सी मामी जल्दी ला दो मामा जी।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी!
  1. आपके जन्मदिन पर चांद चांदनी लेकर आए,
    चिड़िया खुशियों के गीत गुनगुनाए,
    भगवान करे मुझे इस साल प्यारी सी मामी मिल जाए।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी!
  1. भगवान हर बुरी नजर से मेरे मामा को बचाए,
    चांद तारों से उनकी जिंदगी सजाए,
    गम कभी भी उनके पास न भटके,
    हर सवेरा खुशियों की बहार लेकर आए।
    प्यारे मामू को जन्मदिन मुबारक हो।
  1. जैसे मां और पापा से होता है परिवार पूरा,
    वैसे ही मामा से होता है ननिहाल का सुख पूरा,
    बिन मामा के नानी का घर है अधूरा,
    ये मामा ही तो हैं, जो देते हैं प्यार ढेर सारा।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. हर राह आपकी आसान हो,
    और हर राह पे मिले खुशियां हजार,
    हर दिन खूबसूरत हो आपका,
    बस यही दुआ करते हैं हम हर बार।
    मामाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. आपके जीवन में कभी ना हो गम,
    आशीर्वाद मिले सब से,
    सहयोग मिले अपनों का,
    और प्यार मिले सब से,
    बस यही दुआ है रब से।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. हर रक्षाबंधन पर मां को रहता है जिसका इंतजार,
    हम सब भी करते हैं उन्हें ढेर सारा प्यार,
    मामा जी को जन्मदिन का ये खास अवसर मुबारक हो,
    दुआ है हमारी कि खुशियों के उपहार से भरा हो आपका संसार।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी!
  1. उगता सूरज किरण दे,
    खिलता गुलाब दे महक,
    हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
    खुदा हमारी उम्र दे दे आपको।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी!
  1. दिल को झुका के दुआ मांगते हैं,
    हर दिन हो आपके घर खुशियों का बसेरा,
    आप कभी न देखो अपनी जिंदगी अंधेरा,
    हंसते हुए देखो आप हर रोज सवेरा।
    मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. आपके जन्मदिन पर खूबसूरत दुआएं भेज रहे हैं,
    तोहफे में फिजाएं भेज रहे हैं,
    खुशियों से महके जिंदगी आपकी,
    ऐसी मुबारकबाद भेज रहे हैं।
    मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. हर वक्त आपके चेहरे पर मुस्कान रहे,
    गम से आप बिल्कुल अंजान रहे,
    महक उठे जिंदगी आपकी जिसके पास होने से,
    आपको जीवनसाथी के रूप में ऐसा इंसान मिले।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं मामा जी।
  1. टेस्टी केक खाने का मौका मिल गया,
    प्यारे मामा का जन्मदिन जो आ गया।
    हैप्पी बर्थडे मामू।
  1. फूलों से भरी वादियों में हो बसेरा आपका,
    तारों की झिलमिलाती रात के बाद रोशन सवेरा हो आपका,
    जन्मदिन पर आपकी, दिल से यही दुआ करते हैं मामा जी,
    हमारे हिस्से की खुशियों पर भी हक हो आपका।
    मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. जन्मदिन पर आपकी ऐसी क्या दुआ मांगे,
    कि आपके लबों पर खुशी आ जाए,
    सितारों से भी रोशन तकदीर दे खुदा आपको,
    कि गम कभी न पास आए।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी!
  1. आपके चेहरे की ये मुस्कान यूं ही बनी रहे,
    नाम आपका हमेशा यूं ही रोशन रहे,
    गम से आपका नाता ना रहे,
    इस दुनिया की हर खुशी आपको मिलती रहे।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।

जन्मदिन साल में एक बार आता है और ये दिन बाकी दिनों के मुकाबले काफी खास होता है। इस मौके पर नाते-रिश्तेदारों और दोस्तों में काफी शुभकामनाएं दी जाती हैं। ऐसे में जब सबसे प्यारे शख्स का जन्मदिन यानी कि मामा जी का बर्थडे हो तो बात कुछ और ही होती है। 

मम्मी हो या फिर पापा, नाना हो या फिर नानी सबके चहेते मामा जी का बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास करता है। आप भी अपने मामा जी का बर्थडे खास बनाने के लिए उन्हें यहां दिए गए बर्थडे विशेज में से अपना पसंदीदा संदेश चुनकर भेज सकते हैं।

एक तरफा प्यार शायरी - Love Shayari Quotes On One-Sided Love In Hindi

कहते हैं एक तरफा मोहब्बत खास होती है, न रूठने-मनाने की दिक्कत और न ही इजहार-इनकार का इंतजार। यहां सिर्फ प्यार होता है। इस प्यार में जितनी कशिश होती है, उतनी ही तकलीफ भी झेलनी होती हैं। 

अकेले प्रेम में जीना और किसी को निरंतर प्यार करते रहना बहुत मुश्किल हो जाता है। खासकर तब जब आप अपने प्यार को किसी और का होता हुआ देखते हैं। ऐसे में जो टीस दिल में उठती है उसे बयां करने का सबसे बेहतरीन तरीका शायरी है। 

इस दर्द को समझते हुए हम एक तरफा प्यार शायरी लेकर आएं हैं। इन एक तरफा मोहब्बत शायरी को एक तरफा मोहब्बत करने वाले लोग शेयर कर अपना मन हल्का कर सकते हैं।

पढ़िए एक तरफा प्यार शायरी।

एक तरफा मोहब्बत शायरी | One-Sided Love Status In Hindi| एक तरफा प्यार

किसी से मोहब्बत हो जाए तो दिल चाहता है कि बस इजहार हो जाए, लेकिन आप डरते भी हैं कहीं इनकार न हो जाए। इस एक तरफा प्यार को छिपाना भी मुश्किल हो जाता है और मन में दबाने से एक बेचैनी भी शुरू हो जाती है। 

ऐसे में आपकी मदद यहां दिए गए एक तरफा प्यार शायरी कर सकते हैं। जी हां, इस लेख में कुछ सेगमेंट हैं, जिनमें आपके लिए एक तरफा प्यार शायरी और एक तरफा प्यार में दर्द भरे कोट्स हैं। 

लड़के के लिए एक तरफा प्यार शायरी और कोट्स - One-Sided Love Quotes for Him in Hindi

लड़के के लिए एक तरफा प्यार शायरी और कोट्स - One-Sided Love Quotes for Him in Hindi 

‘उनसे मिली नजर के मेरे होश उड़ गए’, किसी लड़के को देखने के बाद एक तरफा मोहब्बत में अगर ऐसा ही कुछ हाल है तो इस सेगमेंट में दिए एक तरफा मोहब्बत शायरी और कोट्स आपको पसंद आ सकते हैं। लड़के के लिए एक तरफा प्यार शायरी और कोट्स कुछ इस प्रकार है:

  1. तुम खास हो,
    भले न पास हो,
    तुम्हें देख सकूं,
    इतना भर साथ हो।
  1. मोहब्बत पूछ कर होती,
    तो मशवरा लेती तुमसे,
    ये तो कोई साया बन,
    लिपट गई है मुझसे।
  1. एक तरफा ही अक्सर होती है अच्छी मोहब्बत, तोल मोल कर तो सौदे हुआ करते हैं।
  1. आंखे बंद करके तुम आते हो नजर,
    बस यूं ही बंद आंखों से मुलाकात करके हम खुश हो लेते हैं।
  1. जब से तुम्हें दिल दे बैठी,
    इन आंखों की नींद न जाने कहां खो बैठी।
  1. अगर प्यार अगले जन्म में भी किया,
    तो सिर्फ तुमसे होगा, बार-बार होगा, हर बार होगा।
  1. बेवफाई नहीं सहनी थी,
    इसलिए हमने एक तरफा मोहब्बत को चुना।
  1. उनके होने भर से,
    हम महकने लगते हैं,
    और क्या ख्वाहिश करें,
    एक तरफा ही तो मोहब्बत है हमारी।
  1. हमसे न होगी फिर मोहब्बत,
    तुमसे जो कर ली वो अब इबादत हो गई है,
    क्या करें अब तुमसे प्यार करने की आदत हो गई है।
  1. खुदा के सामने भी नहीं झुकता अब सर मेरा,
    तेरी एक तरफा मोहब्बत में ऐसे खो गई हूं,
    संभाले न संभलती मैं,
    तेरे प्यार में ऐसी दीवानी हो गई हूं।
  1. एक तरफा मोहब्बत का एहसास खुदा की इबादत जैसा होता है।
  1. अजीब है एक तरफा मोहब्बत की राहें,
    हम जहां भी जाएं, तुझ तक ले ही आती है।
  1. हर रोज होती है ख्वाबों में मुलाकात,
    एक तरफा मोहब्बत के यही तो हैं जज्बात।
  1. न वो रूठते हैं, न हम मनाते हैं,
    एक तरफा ही है मोहब्बत,
    न इजहार करते हैं, न हक जमाते हैं।
  1. एक तरफा मोहब्बत है, खेल नहीं,
    तू भी चाहे मुझे ऐसी कोई शर्त नहीं।
  1. प्यार और ख्वाहिश तुम हो और किसी की जरूरत नहीं,
    तुम भी जताओ प्यार मुझ पर ये मेरी शर्त नहीं।
  1. तुम देख ही लो,
    बस इतना सुकुन देता है,
    मैंने कब कहा मिलने आओ।
  1. जरूरत जैसे जीने को है सांस की,
    बस तुम वैसी ही मोहब्बत हो मेरी।
  1. देखकर तुमको सब भूल गई हूं,
    तुम याद हो और ये धड़कता दिल याद है बस।
  1. तुम्हारी आरजू कब से है, याद नहीं, तुमसे मोहब्बत कब से है।

अब हम लेकर आए हैं लड़की के लिए एक तरफा मोहब्बत शायरी।

लड़की के लिए एक तरफा प्यार शायरी और कोट्स - One-Sided Love Quotes for Her in Hindi

इस भाग में प्यार के दर्द शब्दों के जरिए बयां किए गए हैं। अगर किसी को मन ही मन चाहते हैं, पर कहने की हिम्मत न हो तो यहां दिए गए एक तरफा प्यार शायरी और कोट्स को शेयर कर मन हल्का कर सकते हैं। तो लड़की के लिए एक तरफा मोहब्बत शायरी और कोट्स कुछ इस प्रकार हैं:

  1. दिल के दरवाजे पर,
    तेरा ही नाम लिखा है,
    और तेरे लौट आने की उम्मीद है,
    बस दिल में यही दर्द छिपा है।
  1. इस दिल को सिर्फ तू चाहिए,
    कैसे समझाऊं इसे,
    चांद हाथों पर नहीं टिकता।
  1. अगर एक तरफा मोहब्बत न मिले,
    तो उसे प्यार जरूर देना जो तुम्हें चाहे।
  1. जैसे हम मांगते हैं उन्हें हर पल दुआओं में,
    काश, वो भी हमें एक बार मांग लेते अपनी दुआओं में।
  1. नसीब में तुम नहीं तो क्या हुआ सनम,
    दुआओं में तुम हो, यही काफी है।
  1. ताल्लुक तुझसे है, तेरे होने से नहीं,
    मोहब्बत दिल से है, तेरे चेहरे से नहीं।
  1. कैद कर लूं तुझे अपनी आंखों में फिर खोलू न,
    काश! इतनी मोहब्बत तूने भी की होती मुझसे।
  1. तेरे हुस्न के दीवाने हम नहीं हैं,
    हमने तेरे तसव्वुर से मोहब्बत की है।
  1. तुझे देखा और ईद हो गई,
    सुना है, लोग अब भी चांद को ढूंढते हैं।
  1. तेरी खुशी हर दुआ में मांगते हैं,
    कोई और इतनी मोहब्बत नहीं करेगा तुझसे।
  1. मुफ्त में मिली है मोहब्बत मेरी इसलिए तुमको कदर नहीं,
    हमारे जैसा तुम्हें कोई मोहब्बत करे, ऐसा कोई बना ही नहीं।
  1. दुआओं का सिला हो तुम कैसे तुम्हें किसी और का होने दें,
    तेरे नाम से ही धड़क उठता है ये दिल तो कैसे तुम्हें जाने दें।
  1. आदत हो तुम मेरी,
    और कोई आदत नहीं मुझे।
  1. न मन्नतों से हुआ था,
    न पहचान कर हुआ था,
    मुझे तुझसे एक तरफा प्यार,
    पहली नजर में ही हुआ था।
  1. तू कैसे इस दिल से निकलेगी,
    क्योंकि तू ही तो इस दिल में धड़कती है।
  1. एक तरफा प्यार किया है तुम्हें,
    मुझसे ज्यादा कौन ईमानदार होगा।
  1. एक तरफा प्यार अधूरा सही, लेकिन सच्चा जरूर होता है,
    भले ही दूर हो अनजान हो, लेकिन दिल के करीब जरूर होता है।
  1. एक तरफा मोहब्बत में मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं होता।
  1. तुम आदत हो मेरी, फिर कैसे भूल जाऊं मैं,
    तुम दिल में बसी हो मेरी, फिर कैसे दूर जाऊं मैं।
  1. तू मेरी कोई नहीं सिर्फ मोहब्बत है और यही काफी है तुझे याद रखने के लिए।

आगे और हैं एक तरफा प्यार में दर्द भरी शायरी।

दर्द भरे एक तरफा प्यार कोट्स और शायरी - Pain One-Sided Love Quotes In Hindi

दर्द भरे एक तरफा प्यार कोट्स और शायरी - Pain One-Sided Love Quotes In Hindi 

एक तरफा प्यार में जितना प्यार है उससे कहीं ज्यादा दर्द भी है। अकेले ख्वाब देखना, आरजू रखना, ख्वाहिशें पाल लेना सभी कुछ तकलीफ देता है, वो भी तब जब आपका प्यार किसी और को चाहने लगे, किसी और का हो जाए। ऐसे में, एक तरफा मोहब्बत शायरी में भी दर्द ही बयां होता है। ऐसी ही कुछ शायरियां और कोट्स हमने इस लेख में शामिल की हैं, जिन्हें आप शेयर कर अपना दर्द बांट सकते हैं।

  1. एक तरफा प्यार का दर्द किसे बांटू, कोई हिस्सेदार ही नहीं,
    कैसे किसी को बताऊं कि जिससे है प्यार, उसे हमसे प्यार ही नहीं।
  1. एक तरफा मोहब्बत का यही दर्द है कि उसमें एक के हिस्से में ही सारे दर्द आते हैं।
  1. तू एक तरफा ही सही,
    तेरा दर्द ही सही,
    तेरी याद, तेरी आस ही सही,
    लेकिन ये सब कुछ मेरा है सिर्फ मेरा।
  1. तेरी याद को सीने से लगाए जी रहा हूं मैं,
    एक तरफा ही सही, लेकिन तुझे प्यार करता हूं मैं।
  1. तेरे दर्द से दिल आबाद रहा,
    कुछ भूले और कुछ याद रहा,
    अब भी तेरी आवाज गूंजती है कानों में,
    और तेरी तस्वीर के सिवा इस दिल में कुछ न रहा।
  1. काश, हमने भी तुम्हें अनदेखा कर दिया होता, जैसे तुम हमेशा मुझे करती हो।
  1. दम घुटने लगा है अब इस एक तरफा प्यार में,
    न तुम मानती हो, न इस दिल से जाती हो।
  1. तेरा अनदेखा करना मुझे मार देता है, क्या चाहना इतनी बड़ी सजा है!
  1. तुझे इल्जाम नहीं दूंगा, आखिर मोहब्बत तो मैंने की थी।
  1. दिल की तन्हाई अब दूर नहीं होती, तेरी बेरुखी मुझसे सहन नहीं होती।

पढ़ते रहें

लेख के इस भाग में पढ़ें एक तरफा प्यार के कुछ दुख भरे कोट्स और शायरी।

दुख भरे एक तरफा प्यार कोट्स और शायरी - Sad One-Sided Love Quotes in Hindi

एक तरफा मोहब्बत आपके जीवन में उदासी भर सकती है। प्यार का हसीन एहसास बिना इजहार के अधूरा रह जाता है और इन हालातों में शब्द खामोशी की जुबां बन जाते हैं। कुछ ऐसे ही शब्द जो एक तरफा प्यार में आपके उदास मन को राहत देने की कोशिश कर सकते हैं, उन्हें हमने लेख के इस सेगमेंट में शामिल किया है।

  1. दुख इस बात का नहीं कि मोहब्बत अधूरी है,
    दर्द ये है कि उसे पता ही नहीं और हम प्यार किए जा रहे हैं।
  1. टूट कर हम चकनाचूर हो गए,
    तुझे न लग जाए कहीं,
    इसलिए तुझसे दूर हो गए।
  1. अजीब दिल है मेरा,
    उसे चाहता भी है, और
    बताना भी नहीं चाहता।
  1. तुम्हारे लिए मैं सब था बस प्यार नहीं था,
    बस अफसोस यही था!
  1. कारीब होकर भी दूर है वो,
    बस हमारा एक तरफा प्यार है जिसे समझती नहीं वो।
  1. तू मेरी नहीं फिर,
    क्यों तुझे खोने से डरता हूं,
    दिया है तूने धोखा अगर,
    फिर क्यों तुझपे ही मरता हूं।
  1. तेरे बारे में सोच कर आंख भर आती है, क्या मुझसे ज्यादा भी तुझे कोई चाहेगा!
  1. सच्ची मोहब्बत का यही है फसाना,
    खाली हाथों में एक तरफा प्यार का शुकराना।
  1. बेपनाह मोहब्बत की तासीर वो न समझी,
    बेपरवाह थी इसलिए अनदेखा कर गई।
  1. मेरी मोहब्बत की इतनी सी कहानी थी,
    तुझसे शुरू हो, तुझ तक ही खत्म हो जानी थी।
  1. साफ दिल होने से कुछ नहीं होता,
    पता है एक दिन ठुकरा दिया जाऊंगा,
    वो चली जाएगी मुझसे दूर,
    और मैं सिर्फ उसे यूं ही चाहता रह जाऊंगा।
  1. उससे प्यार है, वो जिद्द नहीं,
    वो दिल पर राज करती है, नसीब पर नहीं।
  1. तुझे प्यार किया और फिर मैंने कभी कुछ न किया।
  1. एक तरफा प्यार वो बीमारी है जिसकी अर्ज और मर्ज दोनों मोहब्बत के दीदार में है।
  1. मुफ्त में मिल गया था प्यार मेरा, इसलिए उसको कद्र नहीं।
  1. उदासी, तन्हाई और खामोशी, यही एक तरफा प्यार की निशानी है।
  1. कसम, वादे, ख्वाब और आरजू, एक तरफा प्यार में नहीं होते।
  1. शीशे का दिल समझ कर उसने लाख बार तोड़ा,
    वो मेरी मोहब्बत थी इसलिए मैंने बार-बार दिल जोड़ा।
  1. कुछ ऐसे मोहब्बत का सफर आसान बना लिया,
    तेरी याद दिल में दबा ली और आंखों से नमी को मिटा लिया।
  1. आरजू तेरे करीब आने की नहीं,
    लेकिन तुझसे दूर जाने की भी नहीं।

‘प्यार गजब की चीज है, जिसे हो जाए बस हो जाए’। सच ही तो है, प्यार बस हो जाने की चीज है। इसमें दिमाग नहीं लगाया जाता। अगर कोई प्यार में दिमाग लगाएं, तो उसे मोहब्बत नहीं कहा जाता। जब एक तरफा प्यार हो जाए तो इसमें तन्हाई, जुदाई, खालीपन, अधूरापन सभी कुछ एक के हिस्से में आ जाते हैं। 

दिल में उठे इस दर्द को मिटाना आसान नहीं होता, लेकिन अगर इस दर्द को शब्दों में पिरोकर कह दिया जाए, तो इसे हल्का जरूर किया जा सकता है। इसी दर्द को हमने स्टाइलक्रेज के इस लेख के जरिए कम करने की कोशिश की है। उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा।

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी | Tute Dil Ki Shayari in Hindi

प्यार के खूबसूरत एहसास को हर कोई जीना चाहता है। अगर इसका अंत ब्रेकअप हो, तो पार्टनर को दर्द भी असीम होता है। रिश्ते के टूटने व प्यार के बिछड़ने के बाद दर्द को बयां करना आसान नहीं होता। ऐसे में हम दिल टूटने वाली शायरी लेकर आए हैं। आप इन शायरी की मदद से प्यार के दर्द को बांटकर हल्का महसूस कर सकते हैं। यही वजह है आज हम प्यार में दिल टूटने वाली शायरी लेकर आए हैं।

टूटने वाली शायरी यानी प्यार में दिल टूटने वाली शायरी का सिलसिला शुरू करते हैं।

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी | टूटा दिल स्टेटस - Tute Hue Dil Ki Shayari

  1. तुझे कभी एहसास हो तो होने देना,
    बहे आंख से आंसू तो रोने देना,
    बस इल्तिजा है इतनी मेरी तुझसे,
    सो जाऊं मैं हमेशा के लिए जिस दिन,
    मुझे उस पल बस सुकून से सोने देना।
  1. आंखों में छुपे दर्द की ये कैसी कहानी है,
    दर्द-ए-जुदाई छलकते अश्कों की जुबानी है।
  1. अब मोहब्बत का हमसे यूं बंटवारा न होगा,
    तेरे जाने के बाद इश्क हमसे दोबारा न होगा।
  1. जरूरी था बिछड़ना तेरा-मेरा हमदम क्योंकि,
    जमीं और आसमां का मिलना मुमकिन नहीं।
  1. जख्मों को मेरे उस बेवफा ने दी हवा,
    जिसे दी थी कभी हमने मोहब्बत में पनाह,
    आज है उनसे हमें अब नफरत बेपनाह,
    यही है शायद उम्रभर की अपनी सजा।

पढ़ते रहें प्यार मे टूटे हुए दिल की शायरी

  1. तुझसे दूर होकर आंखें नम बहुत हैं,
    तेरी जुदाई का इस दिल में अब गम बहुत है।
  1. पूरी जिंदगी की तुमने सजा दे दी,
    दूर जाकर नफरत मुझे दे दी।
  1. शायर न थे हम ये तो मोहब्बत की निशानी है,
    आशिकी हमारी बस बनती-बिगड़ती कहानी है।
  1. दूर जाने से पहले यह सोचकर आंसू छिपा लिए हमने,
    ताकि रुखसती के वक्त तुझे बिछड़ने का मलाल न हो।
  1. निगाहों से उतर गया वो कुछ इस तरह,
    चुभता है दिल अब जैसे खंजर की तरह,
    क्या करें अब और कोई उम्मीद हम उनसे,
    नजरें भी लगती हैं उनकी अब तीर की तरह।

और हैं प्यार मे टूटे हुए दिल की शायरी

  1. यूं छोड़कर जब तू बिना बताए गया था,
    तब दिल को हमने खूब समझाया था,
    तेरे इंतजार में ये दिल भी खूब रोया था,
    पर तू मुड़कर वापस न आया था।
  1. मोहब्बत के सफर में भीड़ बहुत है,
    आना-जाना तो लोगों का लगा रहता है।
    नहीं थे शायद हम एक दूसरे के काबिल,
    इसलिए देख कर हमें मुंह तेरा बना रहता है।
  1. कुछ भूल नहीं पाते सब याद रहता है,
    हशर-ए-मोहब्बत यूं ही बर्बाद रहता है।
  1. सिर झुका के सुन लेती थी, शायद यही खता कर गई,
    वो कह गए अलविदा और मैं देखती रह गई।

बने रहें शायरी दिल टूटने वाली के साथ

  1. टूटता तारा देख बहुत कुछ मांग लिया करते हैं हम,
    आज भी तेरे आने की आस में इंतजार किया करते हैं हम।
  1. जा रहे हो तुम मुंह फेरकर, तो तुम्हें रोकूंगी नहीं,
    एक बार जो चले गए, तो तुम्हें टोकूंगी नहीं।
  1. जिनकी गलतियों के बाद भी मैंने रिश्ता निभाया है,
    उसने मुझे इस बात का एहसास कराया है,
    गुस्ताखियां सहना उनकी गलती थी मेरी,
    तभी दर्द-ए-जुदाई का आलम मुझपर छाया है।
  1. खातिर तेरी खुशी के दूर जा रहे हैं हम,
    मत समझना कि तुम-सा कोई और मिल गया।
  1. रातों की करवटें कभी दिन की बेचैनियां,
    अधूरी रह गई हमारी प्यार की कहानियां।

पढ़ें दिल टूटने वाली शायरी हिंदी में

  1. फना हुए इश्क में तो क्या,
    आलम-ए-दीदार का असर है,
    मिलना नहीं मुमकिन तो क्या,
    जुदा हो जाना ही बेहतर है।
  1. पाने को उन्हें सभी खूबियां कम थीं,
    पर खोने को उन्हें एक खता काफी है।
  1. जी लेंगे तेरे बिन यह मुमकिन तो नहीं, लेकिन
    साथ चलना भी अब मुमकिन तो नहीं।
  1. हमदर्द समझा था जिन्हें वो दर्द देकर चले गए,
    बेगानी सी महफिल में वो अनजाने होकर चले गए।
  1. अश्कों को छुपाने की कोशिश बहुत की,
    क्या करें, दगाबाज थी निगाहें दर्द-ए-जुदाई कह गईं।

नीचे पढ़ें टूटे हुए दिल की शायरी

  1. धीरे-धीरे भूल जाएंगे गम तुम्हारे,
    अब गैर बन चुके हो तुम हमारे।
  1. मैंने हर पल तेरा साथ दिया,
    मैंने हर पल अपने प्यार का इजहार किया,
    पर तू बेवफा हाथ छुड़ाकर चल दिया।
  1. आज उन्हें दगा देने का मौका न मिलता,
    गर मुसाफिर को हम हमसफर न समझते।
  1. तोड़कर दिल मेरा वो किनारा कर गया,
    छोड़ कर साथ मेरा अब बेसहारा कर गया।
  1. पूछ लेंगे लोग अगर तेरे जाने की वजह,
    मैं खुद की कमी बताकर तेरी इज़्ज़त बढ़ा दूंगी।
  1. गलतफहमी वजह बनी जुदाई की तो क्या,
    मोहब्बत में ऐतबार भी जरूरी है,
    भले ही आज तुम मुझसे खफा हो,
    लेकिन दूर रहना मेरी मजबूरी है।

टूटा दिल शायरी पढ़ते रहें

  1. काश! हम तेरी बातों में न आते,
    बेवजह ही हम तुझसे दिल न लगाते,
    अचानक जो तू यूं धोखा दे गया,
    काश! हम तेरा इतना साथ न निभाते।
  1. कौन गलत है और कौन सही, खुदा जाने,
    जिस पर गुजरी है ये तो बस वही जाने।
  1. बस सजी ही थी खुशियों की महफिल यहां कि,
    आफत-ए-अल्फाज से तूने सब कुछ मिटा दिया।
  1. सोचा न था जिंदगी में ऐसे पल भी आएंगे,
    तू यूं साथ छोड़ जाएगा और हम देखते रह जाएंगे,
    तेरे बिन हम जिंदगी यूं ही जीते चले जाएंगे,
    रोना तो खूब आएगा पर आंसू छुपाते चले जाएंगे।
  1. दिल लगाने की क्या खूब सजा पाई है,
    छूटा दामन मोहब्बत का बस रह गई रुसवाई है।

नीचे हैं टूटे दिल की शायरी

  1. खुद को तबाह करके रोई हूं मैं,
    दिल तोड़ने का गुनाह करके सोई हूं मैं।
  1. गलतफहमी तेरी थी बिन तेरे जीना मुहाल होगा,
    अपनी सोच तू जरा मेरे बिना तेरा क्या हाल होगा।
  1. जिस्म मिटने तक तेरे आने का इंतजार करूंगी,
    जाने के बाद भी तुझसे ही हर पल प्यार करूंगी।
  1. अकेले चलने का हौसला बांध लो अब,
    तेरे साथ चलते रहना अब मुमकिन नहीं।

और हैं शायरी टूटे दिल की -

  1. न रहे तू मेरे साथ कल तो कोई गम नहीं,
    भले ही तू दूर है, लेकिन तुझे भूलेंगे हम नहीं।
  1. मोहब्बत को तेरी भुलाना मुमकिन नहीं,
    ख़ातिर तेरे यह सितम भी हंस कर सहेंगे यहीं।
  1. चाहना तुझको क्या खता हुई मेरी,
    जो एक पल में यूं मुंह घूमा के चल दिए।
  1. तेरे जाने से शिकायत नहीं हमें,
    मालूम था तू यूं ही रंग दिखाएगा,
    शिकवा है दिल में बसी तेरी तस्वीर से मुझको,
    कमबख्त जो तेरी हर पल याद दिलाएगा।
  1. तुझे इतना तो किसी ने न चाहा होगा,
    जितना तुझे चाहा है मैंने,
    खैर, क्या करना इन बातों का अब,
    जब तेरा मेरा फिर मिलना न होगा।

अंत तक पढ़ें टुटे दिल पर शायरी

  1. अचानक से कोई यूं जुदा नहीं होता,
    तैयारियां तो काफी समय से कर रहे होंगे।
  1. बेपनाह चाहा था जिसे,
    उसी ने सौगात दी है,
    छोड़कर साथ हमारा,
    दिल तोड़ने की बात की है।
  1. क्या फायदा तुम्हें याद करने का अब,
    जब तुम्हें हमारी फिक्र सताती ही नहीं।
  1. न होगी कोई शिकायत तुझसे हमकों अब,
    क्योंकि तन्हाइयों से मोहब्बत हो चली है अब।
  1. न मिले जिंदगी की राह में इश्क तो क्या,
    हम तो तन्हा भी जिंदगी गुजार लेंगे,
    सोचा था कि टूट जाएंगे उनके जाने के बाद,
    भूल उनकी थी बिना उनके भी जिंदगी संवार लेंगे।
  1. बड़ी सच्चाई थी उनकी बातों में यह अब समझ आया है,
    जो कहते थे वो कि अपना बनाकर ही छोड़ेंगे तुम्हें,
    लो अपना बनाया भी और अब छोड़ भी दिया।

तो ये थी कुछ प्यार में दिल टूटने वाली शायरी, जो आपको जरूर पसंद आएंगी। आप इन शायरियों के जरिए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड या एक्स बॉयफ्रेंड को अपने दिल की बात खुलकर बता सकते हैं।

कपल शायरी : कपल शायरी स्टेटस | Couple Shayari Sweet Couple Quotes in Hindi

शायरी बातों को बयां करने का एक खूबसूरत तरीका है। अच्छे-अच्छे शब्दों को एक साथ बांध कर प्यार और जज्बात को सामने रखा जाए, तो बात ही कुछ और होती है। इसी वजह से हम आपके लिए लाए हैं स्वीट कपल शायरी और कपल शायरी स्टेटस।

स्वीट कपल शायरी स्टेटस का सिलसिला शुरू करते हैं।

50+ स्वीट कपल शायरी - Best Couple Shayari in Hindi | Love Couple Shayari in Hindi

आपकी इन नयी स्वीट कपल शायरी की तलाश यहां खत्म होती है। हमने आपके लिए खास कपल शायरियां लिखी हैं। 

  1. हमारे दिल ने एक ख़्वाब बुना है,
    जिंदगी के सफर में हमने तुम्हें चुना है,
    आज का दिन है हमारे प्यार के नाम,
    अपनी धड़कनों में भी मैंने, तुम्हारा नाम सुना है।

  2. तू गुजरी कुछ इस कदर मेरे करीब से,
    मेरी रूह महकती है, तेरे दुपट्टे की महक से।

  3. रात गहराती जाती है,
    याद हर पल तेरी सताती है,
    तू चली जाए दूर कुछ देर के लिए भी,
    तो तेरे साथ मेरी जान चली जाती है।

  4. ठहरी हुई शाम में गुनगुनाती-सी तू,
    मेरे रातों में ख़्वाब जगाती-सी तू,
    गम के साए चलते थे मेरा हाथ थामे,
    अब हर कदम पर साथ मुस्कुराती-सी तू।

  5. रात भर जाग कर करना तुमसे बात,
    जिंदगी के सुधर गए अब सारे हालात,
    बता देना पिताजी को कि अब न हों परेशान,
    एक दिन मैं ही लाऊंगा तुम्हारे घर बारात।

  6. अदाओं से अपने मेरे दिल को बहलाती हो,
    कभी मैं मनाने आऊं, तो बड़ा सताती हो,
    भले ही कितने गिले शिकवे क्यों न हों
    जब होता हूँ मैं उदास तो तुम मुझे हंसा देती हो।

  7. मयकशी में जितना नशा, उससे ज्यादा तेरी आंखों में है,
    नज्म में जितनी गहराई, उससे ज्यादा तेरी बातों में है,
    बांध लेती हो रातों को अपनी जुल्फों में तुम,
    सूरज में जितनी चमक, उससे ज्यादा तेरी निगाहों में है।

  8. सारा आलम तेरे इश्क़ में डूबा रहता है,
    ये भी एक दरिया है जो सागर में बहता है,
    तुम हो तो रंगीन-सी लगती है दुनिया मेरी,
    तुमसे मैं हूं, ये अब सारा जमाना कहता है।

  9. प्रेम में डूब कर तुम्हारे, नया जन्म मैं पाया हूं,
    बेसुध था अब तक इश्क़ से, अब इसकी ताकत समझ पाया हूं,
    वो घड़ी पुरानी नहीं, जब मुझे इस बात का एहसास हुआ,
    कि तुम्हें पाकर आखिरकार मैं खुद को जान पाया हूं।

  10. तुम बातें करो, तो शमा-सी जगमगाती है,
    मैं बेसुध परवाना-सा शमा को देखा करता हूं।

स्वीट कपल शायरी

  1. मेरे इस प्रेम के सफर का आखिरी मुकाम हो तुम,
    मेरी राहें जहां थम जाए, वो मकान हो तुम,
    दिल मेरा धड़कता है सिर्फ तुम्हारे लिए,
    मेरे लिए दुनिया में सबसे अमान हो तुम।

  2. सदियों पुरानी मांगी दुआ कबूल हुई है,
    तुम्हें देखा, तो जाना दुआ की उम्र नहीं होती,
    मान लो कि यह सच है, खुदा की है रहमत हम पर,
    सनम, इतनी पाक मोहब्बत भ्रम नहीं होती।

  3. मेरी आदत में अब शामिल हो गई हो तुम,
    मेरी नस-नस में मानों बस गई हो तुम,
    रात का कोई भटकता मुसाफिर था मैं,
    जिंदगी की मेरी मंजिल हो गई हो तुम।

  4. जब से मुझे तुम्हारा सहारा मिल गया है,
    मेरी डूबती कश्ती को जैसे किनारा मिल गया है,
    दूर न जाना मुझसे कभी प्रिये,
    मेरी किस्मत को आखिरकार एक सितारा मिल गया है।

  5. तू सुबह मेरी, तुझ से ही होती रात मेरी,
    दिन भर दोस्तों से मैं करता हूं सिर्फ बात तेरी,
    यूं तो जिंदगी में कोई जंग हारा नहीं मैं,
    लेकिन, प्रेम में तुझसे हो गई मात मेरी।

  6. हर सोच में तेरा ख्याल शामिल है,
    हर बात में तेरा नाम शामिल है,
    अब मैं हूं मैं या मैं भी मैं न रहा,
    मेरे हाल में भी अब तेरा हाल शामिल है।

  7. तेरे हुस्न का हर रोज दीदार करना चाहता हूं,
    तुझे शाम-ओ-सहर बेहद प्यार करना चाहता हूं,
    अगर अब भी है तुझे मेरे प्यार पर सवाल,
    आज दोबारा अपने इश्क का इजहार करना चाहता हूं।

  8. मेरे होंठों पर ठहरती हंसी हो तुम,
    मेरे दिल में धड़कती धड़कन हो तुम,
    तुम्हें क्या बताऊं कि क्या हो तुम,
    सच तो यह है, मेरी जान हो तुम।

  9. हाल-ए-दिल तुम्हारे सामने बयां करता हूं,
    दिल की गहराई से मैं तुमसे प्यार करता हूं,
    दुनिया जले तो जले मुझसे,
    मैं अपनी मोहब्बत पर गुमान करता हूं।

कपल शायरी स्टेटस

  1. हर दुआ में मांगा है प्यार तुम्हारा,
    कभी छूटे से न छूटे ये साथ हमारा,
    हर कदम चलूंगी साथ हाथ थामे,
    तुम भी न छोड़ना ये दामन हमारा।

  2. नया यह एक संसार है,
    भरपूर इसमें प्यार है,
    क्या नाम दूं इस रिश्ते को मैं,
    तुम्हारे बिना यह जीवन बेजार है।

  3. मेरे हर गीत का साज हो तुम,
    मेरी खुशियों का परवाज़ हो तुम,
    तुमसे मिलता है दिल को सुकून,
    मेरी ख़्यालों की आवाज हो तुम।

  4. तुम्हारे होने से मेरा यह जीवन रंगीन है,
    तुम्हारा प्यार मेरे लिए नाजनीन है,
    न जाना तुम दूर, यह वादा करो आज,
    तुमसे ही मेरे चांद सितारे आफ़रीन हैं।

  5. तुझे देख कर मैंने है यह जाना,
    तुझसे दूर मुझे कभी नहीं जाना,
    मैं दीवानी और तू है मेरा दीवाना,
    अब पूरा हो गया जिंदगी का फसाना।

  6. चांद से चांदनी लाई हूं,
    सूरज से मैं रोशनी लाई हूं,
    साजन तुम्हें क्या दूं और तोहफे में,
    तुम्हारे लिए मैं अपनी जान लाई हूं।

  7. जाना आप मेरी खुशी बन गए,
    मेरे चेहरे की खिलखिलाती हंसी बन गए,
    आप से पहले किसी को चाहा नहीं इस कदर,
    आप अब मेरे जीने की वजह बन गए।

  8. तुम आए तो जीने की आई चाहत,
    तुम आए तो दिल में आई राहत,
    सूने से पड़े थे दिन ये मेरे,
    तुम आए तो इनमें आई मुस्कुराहट।

  9. ज़िंदगी के इस सफर में अक्सर भटक जाती हूं राहों में मैं,
    कुछ नहीं समझ आता और लौट आती हूं तेरी बाहों में मैं,
    दुनिया के मेले में जब भी अकेली होती हूं,
    महफूज़ महसूस करती हूं तेरी पनाहों में मैं।

  10. मैंने दिल में अपने तुम्हें बसाया है,
    यह जिंदगी धूप और तू साया है,
    कोई पूछे तो बड़े नाज़ से बताती हूं,
    कि मेरी जिंदगी का तू सरमाया है।

और भी हैं स्वीट कपल शायरी

  1. खुदा से की थी मैंने एक गुज़ारिश,
    पूरी हो जाए दिल की हर ख़्वाहिश,
    खुदा भी हंसा और मुझे तुझसे मिला दिया,
    अब जाकर पूरी हुई दिल की हर फरमाइश।

  2. बेनाम से इस प्यार को आज एक नाम दें,
    अनकहे इकरार को आज अंजाम दें,
    बदनाम है यह इश्क बेवजह मोहल्ले में,
    आओ आज अपनी मोहब्बत को एक इनाम दें।

  3. कुछ लोगों की मोहब्बत का अंदाज अलग होता है,
    हर कश्ती डूबती नहीं, कुछ का परवाज़ अलग होता है,
    यूं तो मिलता नहीं हर किसी को तोहफा-ए-इश्क,
    और जिसे मिल जाए, उनका इम्तियाज़ अलग होता है।

  4. महकने लगती हैं रातें जब ख़्वाबों में तुम आते हो,
    धीरे-धीरे से जाना, तुम मेरी नींदों में समाते हो,
    यूं तो बहुत से हैं रिश्ते दुनिया में निभाने के लिए,
    पर मुझसे यह प्रेम का रिश्ता तुम बख़ूबी निभाते हो।

  5. मेरे दिल ने बस एक यही हरसत की है,
    इसने सिर्फ तुझे पाने की चाहत की है,
    न जाने कब हो गया मुझपे खुदा का करम,
    तुझे जिंदगी में भेज कर उसने मुझ पर इनायत की है।

  6. तेरी खुशबू से मेरी सांसे महकती हैं,
    तेरे होने से यह जिंदगी चहकती है,
    किसी लकी चार्म की क्या जरूरत है मुझे,
    तेरे साथ से मेरी किस्मत चमकती है।

  7. प्रेम एक एहसास है,
    ये एहसास है जब तू मेरे पास है,
    अब क्या मैं अलग और क्या तू जुदा,
    अब हर सांस में आती तेरी सांस है।

  8. अपनी तो जिंदगी का फसाना है,
    एक तू है, एक मैं हूं,
    और एक अपना याराना है।

  9. तुम में न जाने क्या बात है,
    कि तुम में इस तरह खो जाती हूं,
    तुम ख़्वाबों में मिलने आओगे,
    ये सोच कर दिन में भी सो जाती हूं।

  10. आज दिन है प्यार का तो इजहार किया जाए,
    दिल-ओ-जान किसी पर निसार किया जाए,
    आंखों में कब-से है इंतजार का सूखापन,
    चलो उनका करीब से दीदार किया जाए।

आगे पढ़ें कपल शायरी स्टेटस

  1. मेरे आंगन को बरसात का इंतज़ार रहा है,
    मुझे उनके सपनों से भी प्यार रहा है,
    बादलों की गूंज को अनसुना कर दिया मैंने,
    आप से मुझे इस कदर प्यार रहा है।

  2. सुनिए, आप हमें बहुत भाते हैं,
    माना कभी-कभी हम आपको सताते हैं,
    पर आप ही से तो जन्म-जन्म के नाते हैं,
    इस वैलेंटाइन डे शायरी से अपना प्यार जताते हैं।

  3. मैंने जिंदगी का साथ बड़ी शिद्दत से निभाया है,
    हर मुश्किल कदम पर तुम्हें अपने साथ पाया है,
    खुदा से अब नहीं मुझे और कोई दरकार,
    तुमने मुझे मेरा हर दर्द भुलाया है।

  4. जैसे रात को होती है चिराग की जरूरत,
    जैसे तपती धूप में होती है फुहार की जरूरत,
    वैसे ही हमें भी जिंदगी भर रहेगी,
    हर कदम पर तुम्हारे साथ की जरूरत।

  5. मेरा हर ख्वाब हो तुम,
    दिल का अरमान हो तुम,
    जीता हूं बस तुम्हारे लिए,
    इस धड़कते दिल की साज हो तुम।

  6. तुम्हारा साथ होना किस त्योहार से कम नहीं,
    सच कहूं, तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी, जिंदगी नहीं।

  7. दुआ है रब से यही मेरी,
    खुशियों से बनी रहे जिंदगी तेरी,
    न छोडूंगा कभी तेरा साथ,
    क्योंकि तेरे प्यार का है मुझे एहसास।

  8. भटकता था मैं जीवन साथी की तलाश में,
    जो मिल गई तुम लगता है सब कुछ है पास में।

  9. जन्म जन्मान्तर का हमारा साथ है,
    मेरे हाथों में तेरा हाथ है,
    साल के बस एक दिन नहीं,
    बल्कि 365 दिन मुझे तुमसे प्यार है।

  10. जो तुम हो पास, मेरे साथ,
    तो खुशियां हैं मेरे पास,
    रब से यही अरदास,
    जिंदगी भर रहे तेरा साथ।

पढ़ते रहें स्वीट कपल शायरी

  1. जिंदगी में तेरे आने से बहार आई,
    जब भी देखूं आइना, तो तेरी ही तस्वीर नजर आई,
    कहते हैं लोग प्यार में उड़ जाती है नींद,
    लेकिन, तूने तो मेरी जिंदगी गुलज़ार बनाई।

  2. जिसे कोई न समझ सके वो बात हो तुम,
    घनघोर अंधेरे में भी चांदनी रात हो तुम,
    एक नहीं, सातों जन्म जिसे करूं मैं प्यार,
    मेरी जिंदगी का वो हसीन एहसास हो तुम।

  3. जिंदगी तुम्हारे बिना कट नहीं सकती,
    तेरी यादें मेरे जहन से मिट नहीं सकती,
    तुम बसी हो मेरी आंखों में,
    तुम्हारी तस्वीर मेरी निगाहों से हट नहीं सकती।

  4. मत जाया करो तुम दूर, मैं रह नहीं पाता,
    पल भर की दूरी तुमसे सह नहीं पाता,
    क्या करूं मैं अपनी आदत से हूं मजबूर,
    अपना प्यार जताए बिना मैं रह नहीं पाता।

इन कपल शायरी को आप किसी भी प्यारे से कपल को भेज सकते हैं। यही नहीं, इन्हें पोस्ट करके रिलेशनशिप को लेकर आप क्या सोचते हैं, यह लोगों को बता सकते हैं।

कर्मा कोट्स : कर्म पर शायरी | कर्मा कोट्स इन हिंदी | Karma Quotes In Hindi

ये कहावत बड़ी फेमस है "जैसी करनी वैसी भरनी" यानी व्यक्ति के कर्म जैसे होते हैं, वैसा ही उसे फल मिलता है। कर्म के फल को हम शायरी के अंदाज में आपके सामने पेश कर रहे हैं। यहां हम कुछ कर्म कोट्स हिंदी में हमने खास आपके लिए लिखे हैं। बिना देर किए पढ़ते हैं कर्मा कोट्स इन हिंदी।

कर्मा कोट्स : कर्म शायरी | कर्मा कोट्स इन हिंदी  | Karma Quotes In Hindi

कर्मा व कर्म, अच्छा और बुरा दोनों ही तरीके का होता है। दोनों तरह के कर्मों का जिक्र हम नीचे कर्म शायरी में किया है। इन्हें आप स्टेटस बनाने से लेकर पोस्ट करने में काम ला सकते हैं। 

Popular Posts