प्यार में दिल टूटने वाली शायरी | Tute Dil Ki Shayari in Hindi

प्यार के खूबसूरत एहसास को हर कोई जीना चाहता है। अगर इसका अंत ब्रेकअप हो, तो पार्टनर को दर्द भी असीम होता है। रिश्ते के टूटने व प्यार के बिछड़ने के बाद दर्द को बयां करना आसान नहीं होता। ऐसे में हम दिल टूटने वाली शायरी लेकर आए हैं। आप इन शायरी की मदद से प्यार के दर्द को बांटकर हल्का महसूस कर सकते हैं। यही वजह है आज हम प्यार में दिल टूटने वाली शायरी लेकर आए हैं।

टूटने वाली शायरी यानी प्यार में दिल टूटने वाली शायरी का सिलसिला शुरू करते हैं।

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी | टूटा दिल स्टेटस - Tute Hue Dil Ki Shayari

  1. तुझे कभी एहसास हो तो होने देना,
    बहे आंख से आंसू तो रोने देना,
    बस इल्तिजा है इतनी मेरी तुझसे,
    सो जाऊं मैं हमेशा के लिए जिस दिन,
    मुझे उस पल बस सुकून से सोने देना।
  1. आंखों में छुपे दर्द की ये कैसी कहानी है,
    दर्द-ए-जुदाई छलकते अश्कों की जुबानी है।
  1. अब मोहब्बत का हमसे यूं बंटवारा न होगा,
    तेरे जाने के बाद इश्क हमसे दोबारा न होगा।
  1. जरूरी था बिछड़ना तेरा-मेरा हमदम क्योंकि,
    जमीं और आसमां का मिलना मुमकिन नहीं।
  1. जख्मों को मेरे उस बेवफा ने दी हवा,
    जिसे दी थी कभी हमने मोहब्बत में पनाह,
    आज है उनसे हमें अब नफरत बेपनाह,
    यही है शायद उम्रभर की अपनी सजा।

पढ़ते रहें प्यार मे टूटे हुए दिल की शायरी

  1. तुझसे दूर होकर आंखें नम बहुत हैं,
    तेरी जुदाई का इस दिल में अब गम बहुत है।
  1. पूरी जिंदगी की तुमने सजा दे दी,
    दूर जाकर नफरत मुझे दे दी।
  1. शायर न थे हम ये तो मोहब्बत की निशानी है,
    आशिकी हमारी बस बनती-बिगड़ती कहानी है।
  1. दूर जाने से पहले यह सोचकर आंसू छिपा लिए हमने,
    ताकि रुखसती के वक्त तुझे बिछड़ने का मलाल न हो।
  1. निगाहों से उतर गया वो कुछ इस तरह,
    चुभता है दिल अब जैसे खंजर की तरह,
    क्या करें अब और कोई उम्मीद हम उनसे,
    नजरें भी लगती हैं उनकी अब तीर की तरह।

और हैं प्यार मे टूटे हुए दिल की शायरी

  1. यूं छोड़कर जब तू बिना बताए गया था,
    तब दिल को हमने खूब समझाया था,
    तेरे इंतजार में ये दिल भी खूब रोया था,
    पर तू मुड़कर वापस न आया था।
  1. मोहब्बत के सफर में भीड़ बहुत है,
    आना-जाना तो लोगों का लगा रहता है।
    नहीं थे शायद हम एक दूसरे के काबिल,
    इसलिए देख कर हमें मुंह तेरा बना रहता है।
  1. कुछ भूल नहीं पाते सब याद रहता है,
    हशर-ए-मोहब्बत यूं ही बर्बाद रहता है।
  1. सिर झुका के सुन लेती थी, शायद यही खता कर गई,
    वो कह गए अलविदा और मैं देखती रह गई।

बने रहें शायरी दिल टूटने वाली के साथ

  1. टूटता तारा देख बहुत कुछ मांग लिया करते हैं हम,
    आज भी तेरे आने की आस में इंतजार किया करते हैं हम।
  1. जा रहे हो तुम मुंह फेरकर, तो तुम्हें रोकूंगी नहीं,
    एक बार जो चले गए, तो तुम्हें टोकूंगी नहीं।
  1. जिनकी गलतियों के बाद भी मैंने रिश्ता निभाया है,
    उसने मुझे इस बात का एहसास कराया है,
    गुस्ताखियां सहना उनकी गलती थी मेरी,
    तभी दर्द-ए-जुदाई का आलम मुझपर छाया है।
  1. खातिर तेरी खुशी के दूर जा रहे हैं हम,
    मत समझना कि तुम-सा कोई और मिल गया।
  1. रातों की करवटें कभी दिन की बेचैनियां,
    अधूरी रह गई हमारी प्यार की कहानियां।

पढ़ें दिल टूटने वाली शायरी हिंदी में

  1. फना हुए इश्क में तो क्या,
    आलम-ए-दीदार का असर है,
    मिलना नहीं मुमकिन तो क्या,
    जुदा हो जाना ही बेहतर है।
  1. पाने को उन्हें सभी खूबियां कम थीं,
    पर खोने को उन्हें एक खता काफी है।
  1. जी लेंगे तेरे बिन यह मुमकिन तो नहीं, लेकिन
    साथ चलना भी अब मुमकिन तो नहीं।
  1. हमदर्द समझा था जिन्हें वो दर्द देकर चले गए,
    बेगानी सी महफिल में वो अनजाने होकर चले गए।
  1. अश्कों को छुपाने की कोशिश बहुत की,
    क्या करें, दगाबाज थी निगाहें दर्द-ए-जुदाई कह गईं।

नीचे पढ़ें टूटे हुए दिल की शायरी

  1. धीरे-धीरे भूल जाएंगे गम तुम्हारे,
    अब गैर बन चुके हो तुम हमारे।
  1. मैंने हर पल तेरा साथ दिया,
    मैंने हर पल अपने प्यार का इजहार किया,
    पर तू बेवफा हाथ छुड़ाकर चल दिया।
  1. आज उन्हें दगा देने का मौका न मिलता,
    गर मुसाफिर को हम हमसफर न समझते।
  1. तोड़कर दिल मेरा वो किनारा कर गया,
    छोड़ कर साथ मेरा अब बेसहारा कर गया।
  1. पूछ लेंगे लोग अगर तेरे जाने की वजह,
    मैं खुद की कमी बताकर तेरी इज़्ज़त बढ़ा दूंगी।
  1. गलतफहमी वजह बनी जुदाई की तो क्या,
    मोहब्बत में ऐतबार भी जरूरी है,
    भले ही आज तुम मुझसे खफा हो,
    लेकिन दूर रहना मेरी मजबूरी है।

टूटा दिल शायरी पढ़ते रहें

  1. काश! हम तेरी बातों में न आते,
    बेवजह ही हम तुझसे दिल न लगाते,
    अचानक जो तू यूं धोखा दे गया,
    काश! हम तेरा इतना साथ न निभाते।
  1. कौन गलत है और कौन सही, खुदा जाने,
    जिस पर गुजरी है ये तो बस वही जाने।
  1. बस सजी ही थी खुशियों की महफिल यहां कि,
    आफत-ए-अल्फाज से तूने सब कुछ मिटा दिया।
  1. सोचा न था जिंदगी में ऐसे पल भी आएंगे,
    तू यूं साथ छोड़ जाएगा और हम देखते रह जाएंगे,
    तेरे बिन हम जिंदगी यूं ही जीते चले जाएंगे,
    रोना तो खूब आएगा पर आंसू छुपाते चले जाएंगे।
  1. दिल लगाने की क्या खूब सजा पाई है,
    छूटा दामन मोहब्बत का बस रह गई रुसवाई है।

नीचे हैं टूटे दिल की शायरी

  1. खुद को तबाह करके रोई हूं मैं,
    दिल तोड़ने का गुनाह करके सोई हूं मैं।
  1. गलतफहमी तेरी थी बिन तेरे जीना मुहाल होगा,
    अपनी सोच तू जरा मेरे बिना तेरा क्या हाल होगा।
  1. जिस्म मिटने तक तेरे आने का इंतजार करूंगी,
    जाने के बाद भी तुझसे ही हर पल प्यार करूंगी।
  1. अकेले चलने का हौसला बांध लो अब,
    तेरे साथ चलते रहना अब मुमकिन नहीं।

और हैं शायरी टूटे दिल की -

  1. न रहे तू मेरे साथ कल तो कोई गम नहीं,
    भले ही तू दूर है, लेकिन तुझे भूलेंगे हम नहीं।
  1. मोहब्बत को तेरी भुलाना मुमकिन नहीं,
    ख़ातिर तेरे यह सितम भी हंस कर सहेंगे यहीं।
  1. चाहना तुझको क्या खता हुई मेरी,
    जो एक पल में यूं मुंह घूमा के चल दिए।
  1. तेरे जाने से शिकायत नहीं हमें,
    मालूम था तू यूं ही रंग दिखाएगा,
    शिकवा है दिल में बसी तेरी तस्वीर से मुझको,
    कमबख्त जो तेरी हर पल याद दिलाएगा।
  1. तुझे इतना तो किसी ने न चाहा होगा,
    जितना तुझे चाहा है मैंने,
    खैर, क्या करना इन बातों का अब,
    जब तेरा मेरा फिर मिलना न होगा।

अंत तक पढ़ें टुटे दिल पर शायरी

  1. अचानक से कोई यूं जुदा नहीं होता,
    तैयारियां तो काफी समय से कर रहे होंगे।
  1. बेपनाह चाहा था जिसे,
    उसी ने सौगात दी है,
    छोड़कर साथ हमारा,
    दिल तोड़ने की बात की है।
  1. क्या फायदा तुम्हें याद करने का अब,
    जब तुम्हें हमारी फिक्र सताती ही नहीं।
  1. न होगी कोई शिकायत तुझसे हमकों अब,
    क्योंकि तन्हाइयों से मोहब्बत हो चली है अब।
  1. न मिले जिंदगी की राह में इश्क तो क्या,
    हम तो तन्हा भी जिंदगी गुजार लेंगे,
    सोचा था कि टूट जाएंगे उनके जाने के बाद,
    भूल उनकी थी बिना उनके भी जिंदगी संवार लेंगे।
  1. बड़ी सच्चाई थी उनकी बातों में यह अब समझ आया है,
    जो कहते थे वो कि अपना बनाकर ही छोड़ेंगे तुम्हें,
    लो अपना बनाया भी और अब छोड़ भी दिया।

तो ये थी कुछ प्यार में दिल टूटने वाली शायरी, जो आपको जरूर पसंद आएंगी। आप इन शायरियों के जरिए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड या एक्स बॉयफ्रेंड को अपने दिल की बात खुलकर बता सकते हैं।

Popular Posts