एक तरफा प्यार शायरी - Love Shayari Quotes On One-Sided Love In Hindi

कहते हैं एक तरफा मोहब्बत खास होती है, न रूठने-मनाने की दिक्कत और न ही इजहार-इनकार का इंतजार। यहां सिर्फ प्यार होता है। इस प्यार में जितनी कशिश होती है, उतनी ही तकलीफ भी झेलनी होती हैं। 

अकेले प्रेम में जीना और किसी को निरंतर प्यार करते रहना बहुत मुश्किल हो जाता है। खासकर तब जब आप अपने प्यार को किसी और का होता हुआ देखते हैं। ऐसे में जो टीस दिल में उठती है उसे बयां करने का सबसे बेहतरीन तरीका शायरी है। 

इस दर्द को समझते हुए हम एक तरफा प्यार शायरी लेकर आएं हैं। इन एक तरफा मोहब्बत शायरी को एक तरफा मोहब्बत करने वाले लोग शेयर कर अपना मन हल्का कर सकते हैं।

पढ़िए एक तरफा प्यार शायरी।

एक तरफा मोहब्बत शायरी | One-Sided Love Status In Hindi| एक तरफा प्यार

किसी से मोहब्बत हो जाए तो दिल चाहता है कि बस इजहार हो जाए, लेकिन आप डरते भी हैं कहीं इनकार न हो जाए। इस एक तरफा प्यार को छिपाना भी मुश्किल हो जाता है और मन में दबाने से एक बेचैनी भी शुरू हो जाती है। 

ऐसे में आपकी मदद यहां दिए गए एक तरफा प्यार शायरी कर सकते हैं। जी हां, इस लेख में कुछ सेगमेंट हैं, जिनमें आपके लिए एक तरफा प्यार शायरी और एक तरफा प्यार में दर्द भरे कोट्स हैं। 

लड़के के लिए एक तरफा प्यार शायरी और कोट्स - One-Sided Love Quotes for Him in Hindi

लड़के के लिए एक तरफा प्यार शायरी और कोट्स - One-Sided Love Quotes for Him in Hindi 

‘उनसे मिली नजर के मेरे होश उड़ गए’, किसी लड़के को देखने के बाद एक तरफा मोहब्बत में अगर ऐसा ही कुछ हाल है तो इस सेगमेंट में दिए एक तरफा मोहब्बत शायरी और कोट्स आपको पसंद आ सकते हैं। लड़के के लिए एक तरफा प्यार शायरी और कोट्स कुछ इस प्रकार है:

  1. तुम खास हो,
    भले न पास हो,
    तुम्हें देख सकूं,
    इतना भर साथ हो।
  1. मोहब्बत पूछ कर होती,
    तो मशवरा लेती तुमसे,
    ये तो कोई साया बन,
    लिपट गई है मुझसे।
  1. एक तरफा ही अक्सर होती है अच्छी मोहब्बत, तोल मोल कर तो सौदे हुआ करते हैं।
  1. आंखे बंद करके तुम आते हो नजर,
    बस यूं ही बंद आंखों से मुलाकात करके हम खुश हो लेते हैं।
  1. जब से तुम्हें दिल दे बैठी,
    इन आंखों की नींद न जाने कहां खो बैठी।
  1. अगर प्यार अगले जन्म में भी किया,
    तो सिर्फ तुमसे होगा, बार-बार होगा, हर बार होगा।
  1. बेवफाई नहीं सहनी थी,
    इसलिए हमने एक तरफा मोहब्बत को चुना।
  1. उनके होने भर से,
    हम महकने लगते हैं,
    और क्या ख्वाहिश करें,
    एक तरफा ही तो मोहब्बत है हमारी।
  1. हमसे न होगी फिर मोहब्बत,
    तुमसे जो कर ली वो अब इबादत हो गई है,
    क्या करें अब तुमसे प्यार करने की आदत हो गई है।
  1. खुदा के सामने भी नहीं झुकता अब सर मेरा,
    तेरी एक तरफा मोहब्बत में ऐसे खो गई हूं,
    संभाले न संभलती मैं,
    तेरे प्यार में ऐसी दीवानी हो गई हूं।
  1. एक तरफा मोहब्बत का एहसास खुदा की इबादत जैसा होता है।
  1. अजीब है एक तरफा मोहब्बत की राहें,
    हम जहां भी जाएं, तुझ तक ले ही आती है।
  1. हर रोज होती है ख्वाबों में मुलाकात,
    एक तरफा मोहब्बत के यही तो हैं जज्बात।
  1. न वो रूठते हैं, न हम मनाते हैं,
    एक तरफा ही है मोहब्बत,
    न इजहार करते हैं, न हक जमाते हैं।
  1. एक तरफा मोहब्बत है, खेल नहीं,
    तू भी चाहे मुझे ऐसी कोई शर्त नहीं।
  1. प्यार और ख्वाहिश तुम हो और किसी की जरूरत नहीं,
    तुम भी जताओ प्यार मुझ पर ये मेरी शर्त नहीं।
  1. तुम देख ही लो,
    बस इतना सुकुन देता है,
    मैंने कब कहा मिलने आओ।
  1. जरूरत जैसे जीने को है सांस की,
    बस तुम वैसी ही मोहब्बत हो मेरी।
  1. देखकर तुमको सब भूल गई हूं,
    तुम याद हो और ये धड़कता दिल याद है बस।
  1. तुम्हारी आरजू कब से है, याद नहीं, तुमसे मोहब्बत कब से है।

अब हम लेकर आए हैं लड़की के लिए एक तरफा मोहब्बत शायरी।

लड़की के लिए एक तरफा प्यार शायरी और कोट्स - One-Sided Love Quotes for Her in Hindi

इस भाग में प्यार के दर्द शब्दों के जरिए बयां किए गए हैं। अगर किसी को मन ही मन चाहते हैं, पर कहने की हिम्मत न हो तो यहां दिए गए एक तरफा प्यार शायरी और कोट्स को शेयर कर मन हल्का कर सकते हैं। तो लड़की के लिए एक तरफा मोहब्बत शायरी और कोट्स कुछ इस प्रकार हैं:

  1. दिल के दरवाजे पर,
    तेरा ही नाम लिखा है,
    और तेरे लौट आने की उम्मीद है,
    बस दिल में यही दर्द छिपा है।
  1. इस दिल को सिर्फ तू चाहिए,
    कैसे समझाऊं इसे,
    चांद हाथों पर नहीं टिकता।
  1. अगर एक तरफा मोहब्बत न मिले,
    तो उसे प्यार जरूर देना जो तुम्हें चाहे।
  1. जैसे हम मांगते हैं उन्हें हर पल दुआओं में,
    काश, वो भी हमें एक बार मांग लेते अपनी दुआओं में।
  1. नसीब में तुम नहीं तो क्या हुआ सनम,
    दुआओं में तुम हो, यही काफी है।
  1. ताल्लुक तुझसे है, तेरे होने से नहीं,
    मोहब्बत दिल से है, तेरे चेहरे से नहीं।
  1. कैद कर लूं तुझे अपनी आंखों में फिर खोलू न,
    काश! इतनी मोहब्बत तूने भी की होती मुझसे।
  1. तेरे हुस्न के दीवाने हम नहीं हैं,
    हमने तेरे तसव्वुर से मोहब्बत की है।
  1. तुझे देखा और ईद हो गई,
    सुना है, लोग अब भी चांद को ढूंढते हैं।
  1. तेरी खुशी हर दुआ में मांगते हैं,
    कोई और इतनी मोहब्बत नहीं करेगा तुझसे।
  1. मुफ्त में मिली है मोहब्बत मेरी इसलिए तुमको कदर नहीं,
    हमारे जैसा तुम्हें कोई मोहब्बत करे, ऐसा कोई बना ही नहीं।
  1. दुआओं का सिला हो तुम कैसे तुम्हें किसी और का होने दें,
    तेरे नाम से ही धड़क उठता है ये दिल तो कैसे तुम्हें जाने दें।
  1. आदत हो तुम मेरी,
    और कोई आदत नहीं मुझे।
  1. न मन्नतों से हुआ था,
    न पहचान कर हुआ था,
    मुझे तुझसे एक तरफा प्यार,
    पहली नजर में ही हुआ था।
  1. तू कैसे इस दिल से निकलेगी,
    क्योंकि तू ही तो इस दिल में धड़कती है।
  1. एक तरफा प्यार किया है तुम्हें,
    मुझसे ज्यादा कौन ईमानदार होगा।
  1. एक तरफा प्यार अधूरा सही, लेकिन सच्चा जरूर होता है,
    भले ही दूर हो अनजान हो, लेकिन दिल के करीब जरूर होता है।
  1. एक तरफा मोहब्बत में मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं होता।
  1. तुम आदत हो मेरी, फिर कैसे भूल जाऊं मैं,
    तुम दिल में बसी हो मेरी, फिर कैसे दूर जाऊं मैं।
  1. तू मेरी कोई नहीं सिर्फ मोहब्बत है और यही काफी है तुझे याद रखने के लिए।

आगे और हैं एक तरफा प्यार में दर्द भरी शायरी।

दर्द भरे एक तरफा प्यार कोट्स और शायरी - Pain One-Sided Love Quotes In Hindi

दर्द भरे एक तरफा प्यार कोट्स और शायरी - Pain One-Sided Love Quotes In Hindi 

एक तरफा प्यार में जितना प्यार है उससे कहीं ज्यादा दर्द भी है। अकेले ख्वाब देखना, आरजू रखना, ख्वाहिशें पाल लेना सभी कुछ तकलीफ देता है, वो भी तब जब आपका प्यार किसी और को चाहने लगे, किसी और का हो जाए। ऐसे में, एक तरफा मोहब्बत शायरी में भी दर्द ही बयां होता है। ऐसी ही कुछ शायरियां और कोट्स हमने इस लेख में शामिल की हैं, जिन्हें आप शेयर कर अपना दर्द बांट सकते हैं।

  1. एक तरफा प्यार का दर्द किसे बांटू, कोई हिस्सेदार ही नहीं,
    कैसे किसी को बताऊं कि जिससे है प्यार, उसे हमसे प्यार ही नहीं।
  1. एक तरफा मोहब्बत का यही दर्द है कि उसमें एक के हिस्से में ही सारे दर्द आते हैं।
  1. तू एक तरफा ही सही,
    तेरा दर्द ही सही,
    तेरी याद, तेरी आस ही सही,
    लेकिन ये सब कुछ मेरा है सिर्फ मेरा।
  1. तेरी याद को सीने से लगाए जी रहा हूं मैं,
    एक तरफा ही सही, लेकिन तुझे प्यार करता हूं मैं।
  1. तेरे दर्द से दिल आबाद रहा,
    कुछ भूले और कुछ याद रहा,
    अब भी तेरी आवाज गूंजती है कानों में,
    और तेरी तस्वीर के सिवा इस दिल में कुछ न रहा।
  1. काश, हमने भी तुम्हें अनदेखा कर दिया होता, जैसे तुम हमेशा मुझे करती हो।
  1. दम घुटने लगा है अब इस एक तरफा प्यार में,
    न तुम मानती हो, न इस दिल से जाती हो।
  1. तेरा अनदेखा करना मुझे मार देता है, क्या चाहना इतनी बड़ी सजा है!
  1. तुझे इल्जाम नहीं दूंगा, आखिर मोहब्बत तो मैंने की थी।
  1. दिल की तन्हाई अब दूर नहीं होती, तेरी बेरुखी मुझसे सहन नहीं होती।

पढ़ते रहें

लेख के इस भाग में पढ़ें एक तरफा प्यार के कुछ दुख भरे कोट्स और शायरी।

दुख भरे एक तरफा प्यार कोट्स और शायरी - Sad One-Sided Love Quotes in Hindi

एक तरफा मोहब्बत आपके जीवन में उदासी भर सकती है। प्यार का हसीन एहसास बिना इजहार के अधूरा रह जाता है और इन हालातों में शब्द खामोशी की जुबां बन जाते हैं। कुछ ऐसे ही शब्द जो एक तरफा प्यार में आपके उदास मन को राहत देने की कोशिश कर सकते हैं, उन्हें हमने लेख के इस सेगमेंट में शामिल किया है।

  1. दुख इस बात का नहीं कि मोहब्बत अधूरी है,
    दर्द ये है कि उसे पता ही नहीं और हम प्यार किए जा रहे हैं।
  1. टूट कर हम चकनाचूर हो गए,
    तुझे न लग जाए कहीं,
    इसलिए तुझसे दूर हो गए।
  1. अजीब दिल है मेरा,
    उसे चाहता भी है, और
    बताना भी नहीं चाहता।
  1. तुम्हारे लिए मैं सब था बस प्यार नहीं था,
    बस अफसोस यही था!
  1. कारीब होकर भी दूर है वो,
    बस हमारा एक तरफा प्यार है जिसे समझती नहीं वो।
  1. तू मेरी नहीं फिर,
    क्यों तुझे खोने से डरता हूं,
    दिया है तूने धोखा अगर,
    फिर क्यों तुझपे ही मरता हूं।
  1. तेरे बारे में सोच कर आंख भर आती है, क्या मुझसे ज्यादा भी तुझे कोई चाहेगा!
  1. सच्ची मोहब्बत का यही है फसाना,
    खाली हाथों में एक तरफा प्यार का शुकराना।
  1. बेपनाह मोहब्बत की तासीर वो न समझी,
    बेपरवाह थी इसलिए अनदेखा कर गई।
  1. मेरी मोहब्बत की इतनी सी कहानी थी,
    तुझसे शुरू हो, तुझ तक ही खत्म हो जानी थी।
  1. साफ दिल होने से कुछ नहीं होता,
    पता है एक दिन ठुकरा दिया जाऊंगा,
    वो चली जाएगी मुझसे दूर,
    और मैं सिर्फ उसे यूं ही चाहता रह जाऊंगा।
  1. उससे प्यार है, वो जिद्द नहीं,
    वो दिल पर राज करती है, नसीब पर नहीं।
  1. तुझे प्यार किया और फिर मैंने कभी कुछ न किया।
  1. एक तरफा प्यार वो बीमारी है जिसकी अर्ज और मर्ज दोनों मोहब्बत के दीदार में है।
  1. मुफ्त में मिल गया था प्यार मेरा, इसलिए उसको कद्र नहीं।
  1. उदासी, तन्हाई और खामोशी, यही एक तरफा प्यार की निशानी है।
  1. कसम, वादे, ख्वाब और आरजू, एक तरफा प्यार में नहीं होते।
  1. शीशे का दिल समझ कर उसने लाख बार तोड़ा,
    वो मेरी मोहब्बत थी इसलिए मैंने बार-बार दिल जोड़ा।
  1. कुछ ऐसे मोहब्बत का सफर आसान बना लिया,
    तेरी याद दिल में दबा ली और आंखों से नमी को मिटा लिया।
  1. आरजू तेरे करीब आने की नहीं,
    लेकिन तुझसे दूर जाने की भी नहीं।

‘प्यार गजब की चीज है, जिसे हो जाए बस हो जाए’। सच ही तो है, प्यार बस हो जाने की चीज है। इसमें दिमाग नहीं लगाया जाता। अगर कोई प्यार में दिमाग लगाएं, तो उसे मोहब्बत नहीं कहा जाता। जब एक तरफा प्यार हो जाए तो इसमें तन्हाई, जुदाई, खालीपन, अधूरापन सभी कुछ एक के हिस्से में आ जाते हैं। 

दिल में उठे इस दर्द को मिटाना आसान नहीं होता, लेकिन अगर इस दर्द को शब्दों में पिरोकर कह दिया जाए, तो इसे हल्का जरूर किया जा सकता है। इसी दर्द को हमने स्टाइलक्रेज के इस लेख के जरिए कम करने की कोशिश की है। उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा।

Popular Posts