Aansu Shayari in Hindi : आंसू शायरी | Shayari On Tears in Hindi

आंखें कभी दिल दुखने पर, तो कभी खुशी के मारे भर ही आती हैं। ऐसी स्थिति में व्यक्ति चाहकर भी अपने मन की बातें कह नहीं पाता। यूं तो कहने के लिए होता बहुत कुछ है, लेकिन शब्दों की कमी पड़ जाती है। कभी-कभी भरी आंखें और भरे मन से कुछ कह भी दिया जाए, तो सामने वाला उसे अलग तरीके से ले लेता है। 

ऐसी परिस्थिति में अपनी भावनाओं को सही से व्यक्त करने में आंसू शायरी मदद करेंगे। यहां खुशी में आंसू भरी शायरी और दर्द के आंसू शायरी का भंडार है। हम आंसू भरी शायरी को आगे विभिन्न भागों में बांटकर पेश किया गया है।

आंसू शायरी और कोट्स - Aansu shayari | Tears Shayari in Hindi

आंसू किसी भी अवसर पर आ सकते हैं। कभी खुशी के मारे, तो कभी भावनाओं में बहकर और दुख होने पर तो इनका आना लाजमी है। इसी वजह से गम के आंसू शायरी और खुशी में आसू शायरी जैसी विभिन्न परिस्थिति के लिए हम आंसू शायरी लेकर आए हैं।

सैड टियर्स कोट्स/गम के आंसू कोट्स - Sad Tears quotes 

सबसे पहले हम गम के आंसू कोट्स और शायरी लेकर आए हैं। इन्हें आप अपने दोस्तों, गर्ल फ्रेंड और परिवार वालों को दिल दुखने पर भेज सकते हैं। ये आपकी परिस्थिति को सही तरीके से बयां करेंगे।
  1. गम के आंसू कभी छुपते नहीं हैं,
    अकेले होने पर ये रूकते नहीं हैं,
    कितना भी माना लूं इस दिल को,
    आपको याद किए बिना ये रहते नहीं हैं।
  1. उदास रहता है मेरा मन,
    उसके जाने का है गम,
    मेरी आंखें है अभी भी नम,
    उनकी यादों में बर्बाद हो गए हम।
  1. दुख के आंसू पिए हैं,
    नरक-सी जिंदगी जिए हैं,
    हर दिन रोते थे हम,
    उसने इतने गम दिए हैं।
  1. आजकल मायूसी में रहता हूं, कोई याद कर लिया करो,
    दुख में है जीवन मेरा, मेरे लिए खुदा से फरियाद कर लिया करो।
  1. भूल गया हूं खुश रहना,
    दुख में बितता है दिन मेरा,
    रोज रात को हूं मैं रोता,
    तुझ बिन हो गया हूं मैं अकेला।
  1. वो छोड़कर चली गई, इसलिए दुखी हूं मैं,
    उसके जाने के बाद पूरी तरह अकेला हूं मैं।
  1. आंखों में आंसू व दिल में अरमान थे,
    उनके हरकतों से हम अनजान थे,
    जब हुए उसकी असलियत से रू-ब-रू,
    तब हम श्मसान में थे।
  1. मेरी उदासी उनके जाने से है,
    मेरी आंखों में पानी उनके जाने से है,
    वो अब कभी लौटकर नहीं आएगी,
    मेरी ये आंसू शायरी उनके जाने से है।
  1. गम के आंसू को छुपा नहीं सकता,
    दिल के दर्द को बता नहीं सकता,
    उसने जो दर्द दिया है मुझे,
    उसे किसी को दिखा नहीं सकता।
  1. ठुकरा कर चली गई वो मुझे,
    कितना दर्द हुआ ये कैसे बताऊं तुझे,
    जब उसकी याद आती है,
    तब मेरी आंखें भर जाती है।

पढ़ते रहें आंसू शायरी

दुख के आंसू शायरी के बाद हम आपके लिए खुशी आंसू शायरी लाए हैं।

हैप्पी टीयर्स कोट्स/खुशी आंसू शायरी - Happy Tears Quotes

Happy-Tears-Quotes 
खुशी के आंसू को हर किसी के साथ बाटना चाहिए। इससे खुशी दोगुनी हो जाती है और जिन्हें इस खुशी में शामिल करते हैं, उन्हें भी अच्छा लगता है। ऐसे में नीचे बताए गए कोट्स को खुशी के मौके पर भेज सकते हैं।
  1. आज मैं बहुत खुश हूं
    पर मेरी आंखें भर आई हैं,
    काफी मेहनत के बाद,
    मैंने ये कामयाबी पाई है।
  1. दिल खुश है पर आंखों में नमी है,
    मेरे पैरों के नीचे कामयाबी की जमीं है,
    सोचेंगे सब जल्दी मंजिल मिल गई,
    पर इसके पीछे मेरी बरसो की मेहनत है।
  1. जब-जब आपकी याद आती है,
    खुशी से आंखें भर जाती हैं,
    आप ही तो इनकी दुनिया हैं,
    आपको देखे बिना ये नहीं रह पाती हैं।
  1. हंसते-हंसते आंखों में आंसू आ जाते हैं,
    जब-जब बीतें लम्हें याद आते हैं,
    कितने शरारत भरी होते थे वो दिन,
    अब कहां वैसे दिन देखने को मिलते हैं।
  1. उनके दीदार से आंखें भर आती हैं,
    गम से नहीं ये खुशी से भर जाती हैं,
    उसे देखे बिना एक पल ये रह नहीं पाती,
    ये कैसी मोहब्बत है, जो समझ नहीं आती।
  1. हर आंसू गम के नहीं होते हैं,
    कुछ लोग खुशी में भी रोते हैं।
  1. खुशी के आंसू जल्दी रुकते नहीं हैं,
    ये आंसू जल्दी सूखते नहीं हैं,
    इसलिए जब खुशी में रोना आए,
    तब जी भरकर हम रो लेते हैं।
  1. खुशी में रोना भी चाहिए,
    चैन की नींद सोना भी चाहिए,
    न जाने कब स्थिति बदल जाए,
    इसलिए हर मुश्किल के लिए,
    तैयार रहना भी चाहिए।
  1. हंसते हुए रोना कोई तुमसे सीखे,
    दूसरों के चेहरे पर हंसी लाना कोई तुमसे सीखे।
  1. खुशी के आंसू अच्छे होते हैं,
    दुनिया वाले इसके लिए तरसते हैं,
    तुम हो वो शख्स जो मुझे खुशियां देते हो,
    इसलिए तुम मेरी ‘जान’ कहलाते हो।

एंग्री टीयर्स कोट्स/गुस्सा आंसू शायरी - Angry Tears Quotes

कई बार गुस्से में आंखें भर आती है। ऐसा तब होता है, जब गुस्सा किसी अपने पर आया हो। इस दौरान हम न उस खास इंसान पर गुस्सा कर पाते हैं और न ही उसे अपनी बात समझा पाते हैं। ऐसे में गुस्से से आंखें भर आती हैं। इस परिस्थिति पर आप इन गुस्सा आंसू शायरी की मदद ले सकते हैं।

  1. गुस्से की वजह से सबको खो देता हूं,
    जब भी दिल करता है, जी भरके रो लेता हूं।
  1. गुस्सा में रहने वाला खुद को अकेला कर देता है,
    अपने गुस्से के कारण अपनों को दर्द देता है।
  1. आंखों में आंसू है,
    पर दिमाग में गुस्सा है,
    उसके चले जाने से
    दिल मेरा रुसवा है।
  1. ख्वाब देखा था उनके साथ जीवन बिताने का,
    तब परवाह नहीं थी मुझे इस जमाने की,
    अब वो दिल तोड़कर चली गई है मेरा,
    अब उम्मीद नहीं है मुझे उसके लौटने की।
  1. ख्वाब देखा था उसके साथ जीने का,
    नहीं सोचा था गम के आंसू पीने का।
  1. आज उन्हें याद करके रोना आ गया,
    फिर दिल को मुझपर गुस्सा आ गया,
    कहता है उसे याद करके रोना छोड़ दे,
    उसने मुंह मोड़ा है, तू भी मोड़ ले।
  1. रोना क्यों है उसके लिए,
    जिन्होंने हमे दर्द हैं दिए,
    गुस्सा आता है मुझे उस पर,
    आखिर वो छोड़कर क्यों गए।
  1. अब उसके साथ नहीं रहना है,
    अब उसे अपना नहीं कहना है,
    वो मुझे बात-बात पर रुलाती है,
    अब मुझे उससे गुस्सा रहना है।
  1. गुस्सा में हूं, इसलिए मैं रो रहा हूं,
    अभी दिल टूटा है, इसलिए नहीं सो रहा हूं,
    नींद तो आएगी नहीं मुझे अब
    इसलिए देर रात तक जग रहा हूं।
  1. आंखों में आंसू नहीं है,
    पर दिल रो रहा है,
    मेरी नींद उड़ाकर,
    वो चैन से सो रहा है।
  1. अंदर से तबाह हो गया हूं,
    इसलिए रो रहा हूं,
    वो मेरी कभी नहीं थी,
    फिर भी उसे खो रहा हूं।

Sad-Tears-quotes

दो लाइन आंसू शायरी - Two Line Shayari on Tears

जब रोना आता है, तब जुबां से शब्द नहीं निकलते हैं। ऐसे में कम शब्दों में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इन दो लाइन आंसू शायरी का सहारा ले सकते हैं।

  1. तू मुझे मजाक-मजाक में खो देगा,
    जब मेरी याद आएगी तो रो देगा।
  1. प्यार में मुझे आंसू ही मिले हैं,
    मेरी आंखें अभी भी गिली हैं।
  1. मैंने उसके लिए गम के आंसू पिए हैं,
    अपनी खुशियां उसके नाम की हैं।
  1. आंखों में आंसू आ जाता है,
    जब भी उनका जिक्र आता है।
  1. मेरे आंसुओं में तेरी यादें कैद हैं, इसलिए इन्हें बहाकर यादों को रिहा नहीं करना चाहता।
  1. इन आंखों को बख्श दे,
    ये रो-रोकर थक गई हैं।
  1. उसकी यादों में अब और रोया नहीं जाता,
    उन्हें याद किए बिना रहा भी नहीं जाता।
  1. प्यार में दर्द मिला है, जिसकी कोई दवा नहीं है,
    आंखों के आंसू रोक दे, ऐसी कोई दुआ नहीं है।
  1. उस बेवफा के लिए आंसू बहा दिए,
    उस बेवफा के लिए दिल तोड़ दिया।
  1. आंखों में अभी भी नमी है,
    उसके होने की अभी भी कमी है।

पढ़ना जारी रखें आंसू शायरी

अब हम न्यू और बेहतरीन साइलेंट टीयर्स कोट्स लेकर आए हैं।

साइलेंट टीयर्स कोट्स - Silent Tears Quotes

कई बारी रोने का मन करता है, पर ठीक से रो नहीं पातें हैं और जिनके वजह से ऐसा महसूस होता है, उन्हें भी बता नहीं पातें हैं। ऐसे में साइलेंट टीयर्स कोट्स को उनके साथ शेयर करके अपने भावनाओं का जिक्र कर सकते हैं।

  1. मुझे आंसू नहीं बहाने हैं, उसके लिए जो मेरे नसीब में नहीं थी,
    मुझे नहीं सोचना है, उसके बारे में, जिसके दिल में मेरे लिए मोहब्बत नहीं थी।
  1. तुम्हें एक दिन मेरी याद आएगी,
    तब तुम्हारी आंखें भर जाएंगी,
    फिर तुम मिलने की कोशिश करोगी,
    पर तब तक मेरी जान चली जाएगी।
  1. जमाने ने मुझे बहुत रुलाया है,
    कई दिन खाली पेट सुलाया है,
    बहुत सहने के बाद ही,
    मेरी जिंदगी में ये दिन आया है।
  1. जाने वाले कभी वापस नहीं आए,
    जाते-जाते आंखों में आंसू दे गए,
    खुशियां सारी अपने साथ ले गए,
    अपने हिस्से का गम भी दे गए।
  1. भरी महफिल में आंसू आ गए,
    जब वो बेवफा हो गए,
    बड़ी गहरी चोट लगी दिल में,
    जब पता चला वो छोड़कर चले गए।
  1. बेवफा की महफिल से गुजर रहा था,
    तब उस बेवफा से सामना हो गया,
    जिसने हमारा दिल था तोड़ा,
    उसे देख आंखें नम और शरीर सुन्न हो गया।
  1. तन्हा रहता हूं, तो आंसू आते हैं,
    भीड़ में रहूं, तो वो याद आती है,
    ये कैसी बेबसी है मेरे दिल की,
    जो कम होने की जगह बढ़ती जाती है।
  1. तुम मेरे सफर को हसीन बनाती हो,
    जब तक तुम याद नहीं आती हो,
    जब भी तुम्हारा ख्याल आता है,
    आंखें आंसुओं से भर जाती हैं।
  1. दोस्ती के लिए जान भी कुर्बान है,
    दोस्ती के लिए ही तो मेरी जान है,
    आंखों में आंसू है तो क्या हुआ,
    दोस्तों से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान है।

नीचे पढ़ें प्यार में आंसू शायरी

इस लेख के अगले भाग में लव टीयर्स यानी प्यार के आंसू से जुड़े कोट्स हैं।

लव टीयर्स कोट्स - Love Tears Quotes

प्यार में खुशी और गम दोनों होता है और दोनों ही स्थिति में रोना आता है। प्यार में रोना आए, तो अपने साथ को नीचे दिए शायरी के माध्यम से बता सकते हैं ।

  1. तुम्हारा प्यार देखकर आंसू आ गए,
    दिल के सारे दुख-दर्द दूर हो गए,
    अब तो तेरे साथ जीना और मरना है,
    तुम्हें देख, ऐसा हम खुद से वादा कर गए।
  1. उसके प्यार में दिल बहुत रोया है,
    वो मेरी नहीं थी फिर भी उसे खोया है,
    उसके लिए कई रात नहीं सोया है।
  1. वो बेवफा नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने कभी मुझसे प्यार ही नहीं किया है,
    मेरी आंखों में उनके लिए आंसू हैं, जिसे उन्होंने जानबूझकर नहीं दिया है।
  1. उन्होंने मजबूरी में प्यार किया था,
    इसलिए सिर्फ मुझे उनके जाने का गम है,
    वो तो अपनी जिंदगी में खुश हैं,
    उनके जाने से सिर्फ मेरी आंखें नम हैं।
  1. आंखों में आंसू देकर वो खुश हैं,
    उसके जाने का मुझे बहुत दुख है,
    पर मुझे भी इस बात की खुशी है,
    वो मुझसे दूर जाने के बाद ​महफूज हैं।
  1. अकेले में मैं रोता हूं,
    लोगों के बीच खुश होता हूं,
    प्यार में दर्द मिला है मुझे,
    इसलिए अक्सर तन्हा होता हूं।
  1. प्यार में दर्द मिला है,
    उसे अभी भी मुझसे शिकवा-गिला है.
    मैं जब भी उन्हें मनाया है,
    उन्होंने मुझे तन्हा किया है।
  1. वो मेरी सुनती ही नहीं,
    मेरी दिल की बातों को समझती ही नहीं,
    हद तो तब हो गई उस जालिमा की,
    जब उसने कहा, वो मुझे पहचानती ही नहीं।
  1. क्या था मेरे दिल का कसूर,
    मैंने तो माना था तुम्हें अपना हुजूर,
    तोड़कर दिल मेरा कर दिया तुमने चूर,
    मेरी सिसकियां भी सुनोगी तुम एक दिन जरूर।
  1. मैं कितनी भी मनाने की कोशिश करूं,
    हर दम बीच में आएगा उसका गुरूर,
    वो जानती नहीं, मुझे भी है उसके प्यार का सुरूर,
    एक दिन प्यार के आंसूओं से पिघलाऊंगा उसका दिल जरूर।

आंसू शायरियों का सिलसिला यही तक था। जीवन में जिन भी परिस्थितियों में व्यक्ति की आंखों में आंसू भर आते हैं, उन सभी का जिक्र यहां बखूबी किया गया है। 

इन शायरियों को आप खुद की ही नहीं, बल्कि सामने वाली की स्थिति को बयां करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हम दुआ करेंगे कि आपकी आंखें कभी नम ही न हों और अगर हों भी तो उसका कारण दर्द और गम न हो। 

Popular Posts