लोहड़ी की कथा | Lohri ki Katha in Hindi

लोहड़ी की कथा का संबंध सुंदरी नामक लड़की और दुल्ला भट्टी योद्धा से जुड़ी है। प्रचलित लोहड़ी कथा इस प्रकार है - गंजीबार नामक क्षेत्र में एक ब्राह्मण परिवार रहता था। उनकी एक बेटी थी, जिसका नाम सुंदरी था। उसका रूप भी उसके नाम जैसा ही सुंदर था। उसकी सुंदरता की हर कोई मिसाल देता था। 


उस ब्राह्मण की बेटी की सुंदरता की चर्चा एक दिन गंजीबार के शासक के पास बैठे कुछ लोगों ने कर दी। उस राजा के मन में हुआ कि इतनी सुंदर लड़की कहीं है, तो उसे मेरे राजमहल में होना चाहिए। उसकी मौजूदगी से मेरे हरम (महिलाओं के रहने की जगह) में चार चाँद लग जाएंगे। 


उसी दिन गंजीबार के राजा ने मन-ही–मन ठान लिया कि वो उस ब्राह्मण की बेटी को अपने राजमहल ज़रूर लेकर आएगा। उसने सुंदरी के पिता को लोभ देना शुरू कर दिया। उसने ब्राह्मण को संदेशा भिजवाकर कहा, “आप अपनी बेटी को हमारे हरम में भेज दीजिए, उसके बदले हम आपके जीवन को खु़शहाल बना देंगे। आपको धन-दौलत किसी चीज़ की कमी नहीं होने देंगे।”


गंजीबार का राजा कुछ दिनों के अंतराल में ऐसी ही प्रलोभन वाली चिट्ठियाँ ब्राह्मण को भेजता रहता था। ब्राह्मण को अपनी बेटी से बड़ा प्रेम था। वो उसे हरम में नहीं भेजना चाहता था, इसलिए वो परेशान रहता था। उसने इस परिस्थिति से निपटने के बारे में बहुत सोचा, लेकिन कोई उपाय उसे सूझ नहीं रहा था।


एक दिन अचानक उसके दिमाग़ में दुल्ला भट्टी योद्धा का ख़्याल आया। वो एक डाकू था, लेकिन ग़रीबों की ख़ूब मदद करता था। इसी वजह से लोगों के मन में उसके लिए प्यार की कमी नहीं थी। वो शोषण करने वालों से रुपये-पैसे छीनकर ग़रीबों में लूटा देता था।


अपनी बेटी के दूर जाने के डर से वो ब्राह्मण दुल्ला भट्टी से मिलने के लिए जंगल गया। उसने राजा के द्वारा आ रही चिट्ठियों के बारे में उसे बताया और मदद की गुहार लगाई। 


दुल्ला भट्टी ने ध्यान से ब्राह्मण की बातें सुनने के बाद कहा, “आप चिंता ना करें। मैं खुद आपकी बेटी का विवाह किसी योग्य वर के साथ करवाऊँगा और उस राजा के भय से आपको मुक्त कर दूँगा।” 


इतना कहने के बाद उसने कुछ घंटों में ही एक योग्य ब्राह्मण लड़का ढूंढा और सुंदरी को अपनी बेटी मानकर उसी रात उसका विवाह करवा दिया। विवाह के दौरान कन्यादान भी दुल्ला भट्टी ने ही किया। दुल्ला भट्टी के पास बेटी को विदाई में देने के लिए कुछ नहीं था, तो उसने तिल और शक्कर देकर उसे विदा कर दिया। 


सुंदरी के विवाह की जानकारी जैसे ही गंजीबार के राजा तक पहुँची, तो वो गुस्से में जल उठा। उसने तुरंत दुल्ला भट्टी का अंत करने का आदेश अपने इलाके में जारी कर दिया। आदेश मिलते ही गंजीबार के चप्पे-चप्पे में सेना दुल्ला भट्टी को ढूंढने लगी। कुछ लोग दुल्ला भट्टी के ठिकाने भी गए, लेकिन उन्हें वहाँ से मुँह की खाकर वापस आना पड़ा। 


एक बड़ी टुकड़ी जब दुल्ला भट्टी के ठिकाने गई, तो उसको भी दुल्ला भट्टी और उसके मित्रों ने घूल चटा दी। बार-बार दुल्ला भट्टी से अपनी सेना को हारते हुए देखकर गंजीबार राजा के होश ठिकाने आ गए।


शाही सेना को बार-बार हार का स्वाद चखाने वाले दुल्ला भट्टी की बढ़ाई करते हुए लोगों ने भांगड़ा और गिद्दा किया। अलाव जलाए और ख़ुशियाँ मनाईं।

 

महिलाओं ने संगीत गाना शुरू किया, “सुंदर मुंदरिए हो, तेरा कौण विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो, दुल्ले धी ब्याही हो, सेर शक्कर पाई हो, कुड़ी दे मामे आए हो, मामे चूरी कुट्टी हो, जमींदारा लुट्टी हो, कुड़ी दा लाल दुपट्टा हो, दुल्ले धी ब्याही हो, दुल्ला भट्टी वाला हो, दुल्ला भट्टी वाला हो।


कहा जाता है कि लोहड़ी के गीतों के माध्यम से आज भी सुंदरी और दुल्ला भट्टी को ख़ास तौर पर याद किया जाता है। मान्यता है कि दुल्ला भट्टी की जीत के जश्न के रूप में लोहड़ी मनाई जाती है।


कहानी से सीख - वीरों को हमेशा याद रखा जाता है। ग़रीबों और ज़रूरतमंदों का साथ देने वाला इंसान लोगों की नज़रों में मसीहा बन जाता है।


हैप्पी बर्थडे शायरी और मैसेज मामा के लिए | Birthday Wishes For Mamu In Hindi | Happy Birthday Mama

 'मामा', जिस शब्द में ही दो बार मां छिपा हो वो रिश्ता खास तो होना ही है। मां के भाई यानी मामा अपने भांजे या भांजी को हर मुश्किल से बचाकर उन्हें खूब सारा प्यार देते हैं। अब मामा और भांजे या भांजी के बीच का बॉन्ड होता ही इतना स्पेशल है। 

उनके हर खास दिन पर मामा शुभकामनाओं और तोहफों की लड़ी लगा देते हैं। तो क्यों न इस बार मामा जी का बर्थडे स्पेशल बनाया जाए। इसलिए हम मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए  जन्मदिन विशेज लाए हैं। यहां दिए गए विशेज को आप सोशल मीडिया या मैसेज के जरिए अपने मामा तक पहुंचा सकते हैं। तो देर किस बात की पढ़ें ये प्यारे संदेश।

लेख में आगे विस्तार से पढ़िए बर्थडे विशेज फॉर मामा।

मामा जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं – 55+ Birthday Quotes For Mamaji | मामा का जन्मदिन | Birthday Shayari For Mama In Hindi

'जन्मदिन मुबारक हो मामा जी', बोलने से अच्छा है आप मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं कुछ खास तरीके से दें। तो यहां दिए गए मामा जी के लिए प्यारे-प्यारे बर्थडे विशेज आपकी मदद कर सकते हैं। 

  1. हर गम से आप अंजान रहें,
    होठों पर आपके सदा मुस्कान रहे,
    महक उठे जिसके साथ आपकी ये जिंदगी,
    खुदा करे वो इंसान सदा आपके पास रहे।
    विश यू अ वेरी वेरी हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. हर बुलंदी पर हो नाम आपका,
    धरती क्या चांद पर भी हो मुकाम आपका,
    थोड़ी बहुत दौलत का क्या लेना,
    खुदा करे सारा जहान हो आपका।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. मांगते हैं हम दुआ ये खुदा से,
    चाहते हैं खुशी आपकी हमेशा पूरे ईमान से,
    आप यूं ही हमेशा मुस्कुराते रहें दिल-ओ-जान से।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी।
  1. उस दिन तो उस खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
    जिस दिन उसने मामा जी आपको बनाया होगा।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी।
  1. ईश्वर हमेशा बुरी नजर से बचाए आपको,
    हमेशा सूरज की तरह चमकता बनाए रखे आपको,
    आप हो हमारे परिवार की जान,
    वो खुदा यूं ही हमेशा सेहतमंद बनाए रखे आपको।
    प्यारे मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. लिख दूं आपकी उम्र मैं चांद-सितारों से,
    चमक उठे हमेशा आपका जीवन फूल-बहारों से,
    आते हो जब आप तो महफिल भर उठती है हसीन नजारों से।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. ये मेरी दिल से दुआ है कि आप हमेशा सलामत रहें,
    खुदा आपके जीवन को खुशियों से रोशन कर दे,
    और पूरी जिंदगी आपके चेहरे पर ये मुस्कान बनी रहे।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. जन्मदिन पर ये नजराना ले लो हमसे,
    खास दुआएं कुछ जिंदगी की ले लो हमसे,
    भरे जो आपके जीवन में रंग,
    वो प्यारी सी मुबारक बाद तो ले लो हमसे।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी।
  1. ऐसा क्या दूं मैं आपको कि आप इस खास मौके पर खिल उठें,
    बस उस खुदा से ये दुआ है मेरी कि वो आपकी तकदीर बना दे।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. यूं ही हमेशा अपनों से मिलके आपका दिल खिल जाए,
    कभी शिकन ना हो दुख की चेहरे पर,
    भगवान करे आपको आपके जीवन की सारी खुशियां मिल जाए।
  1. है मेरी दिल से ये दुआ, जहां भी रहें खुश रहें आप,
    मिले ना कोई गम, सदा यूं ही मुस्कुराते रहें आप।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी!
  1. हर तरफ आपकी ही बात हो,
    हर तरफ खुशियों की ही बरसात हो,
    हम करते हैं दुआ मामा जी,
    कि आपके हर जन्मदिन पर यूं ही हम साथ हो।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. जन्मदिन का तोहफा क्या दूं मैं आपको,
    आप तो खुद में हमारे लिए एक तोहफा हैं।
    प्यारे मामू, हैप्पी बर्थडे।
  1. खुदा लंबी उम्र दे आपको,
    खिलता गुलाब महक दे आपको,
    उगता हुआ सूरज दे किरणें,
    चांद से शीतलता मिले आपको।
    जन्मदिन का ये खास मौका मुबारक हो आपको।
  1. है दिल से ये मेरी दुआ कि आप हमेशा सलामत रहें,
    हम सब के साथ आपका साथ यूं ही बना रहे,
    हो हर इच्छा पूरी आपकी,
    हर पल आपका घर-परिवार खुशियों से भरा रहे।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. आपके लबों पे हमेशा मुस्कान रहे,
    हर दुख आप से अनजान रहे,
    खुशियां चुमे आपके कदम,
    बस यही दुआ देते हैं हम।
    मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  1. आपका ये जन्मदिन है बहुत ही खास,
    क्योंकि आप तो हैं हमारे दिल के बिल्कुल ही पास।
    विश यू अ वेरी-वेरी हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. बागों ने तो फूलों का तोहफा भेजा है,
    फूलों ने भी खुशबू का तोहफा भेजा है,
    सूरज ने अपनी किरणों को भेजा है,
    मुबारक हो आपको आपका ये जन्मदिन,
    क्योंकि हमने आपको तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. भगवान मेरे मामा का दामन तू खुशियों से भर दे,
    उनके जन्मदिन पर उनकी कोई इच्छा ही पूरी कर दे।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. हमेशा हर पल यूं ही खुश रहो आप,
    सफलता हो हमेशा आपके साथ,
    हर साल यूं ही जन्मदिन मनाते रहो आप।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी।

पढ़ते रहिए हैप्पी बर्थडे मामा जी कोट्स

Birthday-Wishes-For-Mamu-In-Hindi 
  1. मुझे ये भरोसा है कि आपका ये जन्मदिन आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, प्यार और आनंद लेकर आएगा। हैप्पी बर्थडे मामा जी!
  1. जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मामा जी, दुनिया के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से रंग दें, आप हमेशा खुश रहें।
  1. आपके साथ समय बिताने से मेरी खुशियां हमेशा बढ़ती ही हैं। आज इस खास मौके को और अधिक अच्छा बनाते हैं, आपको आपके जन्मदिन की ढेर सारी बधाई देते हैं।
  1. प्यारे मामा जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई, हम भगवान से ये प्रार्थना करते हैं कि वो आपकी सारी इच्छाओं को पूरा करें। हैप्पी बर्थडे!
  1. आपने हमेशा हमें प्यार किया है, हमारी हर छोटी-बड़ी जिद को पूरा किया है, आपको मामा के रूप में पाकर हम खुद को धन्य मानते हैं। हैप्पी बर्थडे मामा जी!
  1. आप मेरे मामा ही नहीं, बल्कि सबसे अच्छे दोस्त भी हैं। मैं आपको अपने जीवन में पाकर धन्य हूं। प्यारे मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. मेरे आदरणीय मामा जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करे। हैप्पी बर्थडे।
  1. अनुभवी, दयालु और हर मुद्दे पर खुलकर बात रखने वाले मेरे प्रिय मामा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, भगवान आपको सदैव खुश रखे।
  1. मेरे प्यारे मामा जी, आपके ऊपर हमेशा भगवान का आशीर्वाद बना रहे। आप जहां भी रहें हमेशा खुश रहें, इसी तरह हर साल अपना जन्मदिन मनाते रहें। जन्मदिन मुबारक हो मामा जी!
  1. आपके जीवन का ये नया साल आपके लिए खुशियों भरा हो, समय का नया पहिया आपके लिए खुशियों की बहार लेकर आए। आपको आपका जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो प्रिय मामा जी।
  1. मेरे दिल के करीब प्रिय मामा जी को उनके जन्म दिवस की लाख-लाख बधाईयां, भगवान आपकी हर इच्छा पूरी करे। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
  1. भगवान आपको इस खास दिन पर सारी दुनिया की खुशी दे, आप जहां भी हों हमेशा खुश रहें। जन्मदिन की खूब सारी बधाई मामा जी।
  1. जन्मदिन के इस खास मौके पर भगवान की कृपा बनी रहे आप पर, खुशियां दे दरवाजे पे दस्तक, हंसी बनी रहे आपके चेहरे पर, आपका दिन शुभ रहे। हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. मेरे मामा जी हैं त्याग की मूरत, उनका हर दिन, हर साल और हर जन्मदिन हो खूबसूरत। जन्मदिन मुबारक हो मामा जी।
  1. उम्र तो बस एक नंबर है, मामू आप तो हमारे सिकंदर हैं। हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. मामा आज आप जो भी चाहें आपको सब मिलेगा, लेकिन हमें हमारी मामी का तोहफा कब मिलेगा। जन्मदिन मुबारक हो मामा जी।
  1. मामा जी आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां, आपको ढेर सारा प्यार और जीवन के नए साल के लिए शुभकामनाएं।
  1. मैं बहुत खुशनसीब हूं जो आप मेरे मामा हैं। खुशी हो या गम हर वक्त मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे प्यारे मामा जी।
  1. भगवान करे आसमान की बुलंदियों पर आपका नाम हो और आपके कदमों में सारा जहान हो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मामा जी।
  1. आपके इस जन्मदिन पर भगवान आपको दीर्घायु दे और आपका दामन खुशियों से भर दे। हैप्पी बर्थडे मामू।

लेख में आगे पढ़िए मामा जी के लिए बर्थडे शायरी

  1. प्यारे मामा जी, आपको जन्मदिन का ये खास लम्हा मुबारक हो,
    खुशियों से भरी जिंदगी की सौगात मुबारक हो,
    दिल से हमारी एक ही इच्छा,
    मामा आप हमेशा ऐसे ही हमारे साथ रहो।
    जन्मदिन की बधाइयां!
  1. आपकी जिंदगी की हर रात सुहानी हो,
    जहां भी आप रखें कदम वहां फूलों की बरसात हो।
    हैप्पी बर्थडे मामू जान।
  1. अपने इस जन्मदिन पर हमसे कुछ खास दुआएं ले लो मामा जी,
    जल्दी से शादी करके इस घर के सूनेपन को खुशियों से भर दो मामा जी,
    हमारे लिए एक प्यारी सी मामी जल्दी ला दो मामा जी।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी!
  1. आपके जन्मदिन पर चांद चांदनी लेकर आए,
    चिड़िया खुशियों के गीत गुनगुनाए,
    भगवान करे मुझे इस साल प्यारी सी मामी मिल जाए।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी!
  1. भगवान हर बुरी नजर से मेरे मामा को बचाए,
    चांद तारों से उनकी जिंदगी सजाए,
    गम कभी भी उनके पास न भटके,
    हर सवेरा खुशियों की बहार लेकर आए।
    प्यारे मामू को जन्मदिन मुबारक हो।
  1. जैसे मां और पापा से होता है परिवार पूरा,
    वैसे ही मामा से होता है ननिहाल का सुख पूरा,
    बिन मामा के नानी का घर है अधूरा,
    ये मामा ही तो हैं, जो देते हैं प्यार ढेर सारा।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. हर राह आपकी आसान हो,
    और हर राह पे मिले खुशियां हजार,
    हर दिन खूबसूरत हो आपका,
    बस यही दुआ करते हैं हम हर बार।
    मामाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. आपके जीवन में कभी ना हो गम,
    आशीर्वाद मिले सब से,
    सहयोग मिले अपनों का,
    और प्यार मिले सब से,
    बस यही दुआ है रब से।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।
  1. हर रक्षाबंधन पर मां को रहता है जिसका इंतजार,
    हम सब भी करते हैं उन्हें ढेर सारा प्यार,
    मामा जी को जन्मदिन का ये खास अवसर मुबारक हो,
    दुआ है हमारी कि खुशियों के उपहार से भरा हो आपका संसार।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी!
  1. उगता सूरज किरण दे,
    खिलता गुलाब दे महक,
    हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
    खुदा हमारी उम्र दे दे आपको।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी!
  1. दिल को झुका के दुआ मांगते हैं,
    हर दिन हो आपके घर खुशियों का बसेरा,
    आप कभी न देखो अपनी जिंदगी अंधेरा,
    हंसते हुए देखो आप हर रोज सवेरा।
    मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. आपके जन्मदिन पर खूबसूरत दुआएं भेज रहे हैं,
    तोहफे में फिजाएं भेज रहे हैं,
    खुशियों से महके जिंदगी आपकी,
    ऐसी मुबारकबाद भेज रहे हैं।
    मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. हर वक्त आपके चेहरे पर मुस्कान रहे,
    गम से आप बिल्कुल अंजान रहे,
    महक उठे जिंदगी आपकी जिसके पास होने से,
    आपको जीवनसाथी के रूप में ऐसा इंसान मिले।
    जन्मदिन की शुभकामनाएं मामा जी।
  1. टेस्टी केक खाने का मौका मिल गया,
    प्यारे मामा का जन्मदिन जो आ गया।
    हैप्पी बर्थडे मामू।
  1. फूलों से भरी वादियों में हो बसेरा आपका,
    तारों की झिलमिलाती रात के बाद रोशन सवेरा हो आपका,
    जन्मदिन पर आपकी, दिल से यही दुआ करते हैं मामा जी,
    हमारे हिस्से की खुशियों पर भी हक हो आपका।
    मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
  1. जन्मदिन पर आपकी ऐसी क्या दुआ मांगे,
    कि आपके लबों पर खुशी आ जाए,
    सितारों से भी रोशन तकदीर दे खुदा आपको,
    कि गम कभी न पास आए।
    जन्मदिन मुबारक हो मामा जी!
  1. आपके चेहरे की ये मुस्कान यूं ही बनी रहे,
    नाम आपका हमेशा यूं ही रोशन रहे,
    गम से आपका नाता ना रहे,
    इस दुनिया की हर खुशी आपको मिलती रहे।
    हैप्पी बर्थडे मामा जी।

जन्मदिन साल में एक बार आता है और ये दिन बाकी दिनों के मुकाबले काफी खास होता है। इस मौके पर नाते-रिश्तेदारों और दोस्तों में काफी शुभकामनाएं दी जाती हैं। ऐसे में जब सबसे प्यारे शख्स का जन्मदिन यानी कि मामा जी का बर्थडे हो तो बात कुछ और ही होती है। 

मम्मी हो या फिर पापा, नाना हो या फिर नानी सबके चहेते मामा जी का बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास करता है। आप भी अपने मामा जी का बर्थडे खास बनाने के लिए उन्हें यहां दिए गए बर्थडे विशेज में से अपना पसंदीदा संदेश चुनकर भेज सकते हैं।

Popular Posts