शेखचिल्ली की कहानी : रेल गाड़ी का सफर | Sheikh Chilli Ke Train Ka Safar In Hindi

शेखचिल्ली चंचल स्वभाव के लिए जाना जाता है। शेख की  हर नौकरी नादानी, शैतानी या चंचलता के कारण छूट गई थी। था। एक दिन उसके मन में हुआ कि अब यहां नौकरी करने से कुछ नहीं होगा, सीधे मुंबई जाना पड़ेगा। 

शेखचिल्ली के रेल गाड़ी के सफर से जुड़ा चित्र
मुंबई जाकर हीरो बनने के लिए शेखचिल्ली ने रेल का टिकट ले लिया। यह शेखचिल्ली का पहली रेल यात्रा थी, इसलिए वो बड़ा खुश था। रेलवे स्टेशन पहुंचकर शेखचिल्ली अपनी ट्रेन की पहली क्लास की बोगी में चढ़ गया। वहां ठाट से शेख बैठ गया। 


फर्स्ट क्लास की बोगी में शेखचिल्ली बैठा था, इसलिए बोगी खाली थी। शेखचिल्ली ने मन में सोचा कि बेकार ही लोग रेल को भीड़भाड़ वाला बताते हैं, ये तो खाली है। नादान शेखचिल्ली को पता ही नहीं था कि वो फर्स्ट क्लास की बोगी है और उसकी टिकट फर्स्ट क्लास की नहीं है।


अकेले बैठे-बैठे थोड़ी ही देर में शेखचिल्ली बोर हो गया। उसका मन चंचल था, इसलिए वो अकेले और एक जगह में बिल्कुल नहीं टिक पाता था। उसके मन में था कि बस की तरह ट्रेन भी रुकते हुए चलेगी और वो टहलता रहेगा जब-जब ट्रेन रुकेगी। लेकिन ट्रेन रुक ही नहीं रही थी, इससे परेशान होकर शेखचिल्ली रेल में चिल्लाने लगा।


जोर-जोर से शेखचिल्ली कहता, “इस ट्रेन को रोको कोई।” 


ट्रेन भला कहा रुकने वाली थी, गुस्से में शेखचिल्ली मुँह फुलाकर बैठ गया। बहुत देर बाद एक स्टेशन पर ट्रेन रुकी। शेखचिल्ली तेज़ी से बाहर निकलने लगा। उसी वक़्त उसने एक रेलवे कर्मी को देखा। उसे आवाज़ देकर शेखचिल्ली ने अपने पास बुला लिया। 


वो शेखचिल्ली के पास गया और पूछा, “क्या हुआ?”


शेखचिल्ली ने शिकायती अंदाज में पूछा, “इस ट्रेन को मैं कब से रोकने के लिए कह रहा हूँ, ये रुकती ही नहीं। बस तो आवाज सुनते ही रुक जाती है। इस ट्रेन के ड्राइवर ने मेरी आवाज़ सुनकर भी ट्रेन क्यों नहीं रोकी?”


रेलवे कर्मचारी ने हँसते हुए जवाब दिया, “भाई ये ट्रेन है, बस नहीं। बस से ट्रेन एकदम अलग होती है। ये बस की तरह हर जगह नहीं रुकती। इसकी रुकने की जगह पहले से ही तय होती है।”


शेखचिल्ली को यह सब नहीं पता था, लेकिन उसके मन में हुआ कि ये मुझे बेवकूफ न समझ ले, इसलिए जवाब में कहा, “हां, मुझे ये सब पहले से ही पता है। देख रहा था, तुम्हें कितना मालूम है।”


गुस्से में रेलवे कर्मचारी शेखचिल्ली को नॉनसेंस (Nonsense) कहते हुए अपने रास्ते चला गया।


शेखचिल्ली को अंग्रेजी का यह शब्द समझ तो नहीं आया, लेकिन उसके दिमाग में नून शब्द बैठ गया। उसे लगा कि रेलवे कर्मी ने उसे नून कहा। जवाब में शेखचिल्ली बोला, “हम सिर्फ नून (नमक) नहीं, बल्कि पूरी दावत खाते हैं। फिर हँसते हुए अपनी सीट पर बैठ गया।  

51+ नवरात्रि शायरी - Navratri Shayari in Hindi | नवरात्रि पर कोट्स | शुभ नवरात्रि स्टेटस

नवरात्रि पर्व आते ही आसपास एक अलग ही चहल-पहल और खुशी दिखने लगती है। इस त्योहार के पूरे नौ दिन माता रानी के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है। भक्त जोर-शोर से जगराता करते हुए एक दूसरे को नवरात्रि की बधाई भी देते हैं। 

आप भी बधाई देने के लिए कुछ खास नवरात्रि शुभकामना संदेश और नवरात्रि शायरी खोज रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। यहां नवरात्रि स्पेशल शायरी और नवरात्रि कोट्स का एकदम नया कलेक्शन है।

आइए, पढ़ते हैं नवरात्रि स्पेशल शायरी व शुभाकामनाएं मैसेज।

नवरात्रि स्पेशल शायरी | Navratri Quotes in Hindi | नवरात्रि की शुभकामनाएं शायरी

नवरात्रि साल में दो बार आती है। जैसे ही नवरात्रि का समय शुरू होता है मैसेज में पुराने बधाई संदेश आने लग जाते हैं। अगर आप इन मैसेज से ऊब गए हैं और अपने रिश्तेदारों को नए नवरात्रि कोट्स, शायरी और शुभकामना संदेश भेजना चाह रहे हैं, तो इस लेख को आगे पढ़ें।

  1. सुबह की शुरुआत नवरात्रि की बधाई के साथ,
    इस पावन पर्व पर अपने हो अपनों के साथ,
    आपके परिवार वालों पर रहे माता रानी का हाथ,
    हर सुबह की शुरुआत करें माता रानी के नाम के साथ।
  1. सूरज की किरण, बसंत का बहार,
    मुबारक हो ये नवरात्रि का त्योहार,
    जीवन में आए खुशियों का उपहार,
    आपका हर दिन बन जाए त्योहार।
  1. हर दिन मां का आशीर्वाद मिले,
    जीवन में खुशियों के फूल खिले।
    नवरात्रि की शुभकामनाएं!
  1. मां दुर्गा पर आस्था रखो, हर तकलीफ दूर हो जाएगी,
    जो भी तुम चाहोगे वो और सारी जहां की खुशियां मिल जाएंगी।
  1. माता रानी अंधेरे में रास्ता दिखाएगी,
    जीवन की जरूरी सीख सिखाएगी,
    जब उनकी परीक्षा में खरे उतरोगे,
    तब जीवन में हर खुशी मिल जाएगी।
  1. इस नवरात्रि में मां दुर्गा आपके घर आएं,
    साथ में अपने खुशियां व समृद्धि लाएं,
    हर परेशानी और मुसीबत दूर हो जाए,
    मेरी तरफ से आपको नवरात्री की शुभकामनाएं।
  1. मां दुर्गा के आगमन से दुख दूर हो जाते हैं,
    मां को पूजने वाले असीम सुख पाते हैं।
  1. समाज के लोगों को राह दिखाती है,
    कभी दुर्गा तो कभी काली बन जाती है,
    उनके हर रूप में मां की ममता है,
    तभी तो वो जगत माता कहलाती है।
  1. स्त्री देवी की मूर्त होती है, हर स्त्री में मां दुर्गा होती है,
    इसके लिए लोगों को अच्छी नजर से देखने की जरूरत होती है।
  1. संत ज्ञानी सभी यही देते हैं उपदेश,
    मां की पूजा से दूर हो जाते हैं क्लेश,
    नवरात्रि के इस पवन अवसर पर,
    हमारा यही है प्यारा-सा संदेश।
    नवरात्रि सन्देश शायरी!
  1. मन में संदेह नहीं रखना मां दुर्गा सबकी सुनती है,
    अपने हर बच्चे के लिए खुशियों की राह बुनती है।
  1. आपकी सारी जरूरत पूरी हो जाए,
    आपके घर में ढेर सारी खुशियां आए,
    माता रानी सुन ले आपकी दुआएं,
    हमारी ओर से आपको नवरात्रि की शुभाकामनाएं।
  1. मां दुर्गा की आंखों में है दिव्य नूर,
    जो कर देता है हर संकट को दूर।
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  1. मां दुर्गा की छवि है निराली,
    आपके घर में लाए खुशहाली,
    कल से है नवरात्रि का त्योहार
    तो सजा लो फूलों की थाली।
  1. आपकी सारी मनोकामनाएं हों पूरी,
    कोई भी ख्वाहिश न रहे अधूरी,
    इस नवरात्रि के पवन पर,
    मां दुर्गा की आरती है सब के लिए जरूरी।
Navratri Quotes in Hindi 
  1. माता रानी से है मेरी ये विनती कि आपको रखे खुश,
    कभी न आए आपके और परिवार के जीवन में कोई दुख।
  1. सारा जहान है मां दुर्गा की शरण में,
    मेरा नमन है उस मां के चरण में,
    मैं उनसे प्रार्थना करता हूं उनसे,
    कि आपको कामयाबी दे जीवन में।
  1. मां के चरण छूकर आशीर्वाद ले,
    होगी बुरी आदत तो उसे दूर कर ले,
    माता रानी के भक्ति भावना में ही,
    अपने पूरे जीवन को गुजार ले।

पढ़ते रहें नवरात्रि शायरी हिन्दी में

  1. खुद को मां दुर्गा की शरण में लाना है,
    द्वेष और क्लेश से दूर हो जाना है,
    फिर एक बार नवरात्रि का पर्व आया है,
    जिसे हमें धूम-धाम से मानना है।
  1. जिसने भी माता रानी के चरणों में सिर झुकाया है,
    उन सबने अपने जीवन में अच्छा मुकाम पाया है।
  1. मां दुर्गा अपने सभी भक्तों पर,
    एक-समान ममता दिखाती है,
    उनके शरण में आने पर,
    हर तकलीफ दूर हो जाती है।
  1. आसमान की बुलंदियां हासिल हो जाएगी,
    बिना पंख के ही उड़ने के काबिल हो जाएगी,
    जब खुद के जीवन में मां दुर्गा को लाएगी।
  1. आंखों में मां दुर्गा की छवि बसा लो,
    हर गली और मोहल्ले को सजा लो,
    आ गया है मां के नवरात्रि का त्योहार,
    माता के जगराते की तैयारी कर लो।
  1. श्रद्धालुओं के हर दुख दूर कर देती है,
    उनके जीवन में अपार सुख ला देती है,
    मां दुर्गा को अपने भक्तों की फिक्र रहती है।
  1. बिन मांगे ही दुनिया में सब मिल जाएगा,
    जब तू मां दुर्गा की शरण में जाएगा,
    जितने भी तेरे राह में काटे आएंगे,
    वो सब खुद-ब-खुद दूर हो जाएंगे।
  1. नवरात्रि की शुभकामनाएं,
    घर पर बहुत खुशियां आएं,
    जीवन से गम दूर हो जाएं,
    ऐसी माता की कृपा हो जाए।
    हैप्पी नवरात्रि!
  1. दूर करेगी हर गम,
    मां के ही तो पुत्र हैं हम,
    कभी आंखों को न होने देगी नम,
    ऐसी मां के चरणों में मेरा नमन।
  1. दुनिया की पालनहार है माता रानी,
    स्वर्ग की द्वार है माता रानी,
    श्रद्धालुओं का आधार है माता रानी,
    जीवन का उपहार है माता रानी।
  1. दुख मिटाने के लिए अवतार लिया है,
    भूखे को खाना और प्यासे को पानी दिया है,
    हर सच्चे भक्त की मनोकामना को पूरा किया है,
    मां दुर्गा ने हर किसी के सिर पर अपना हाथ रखा है।
  1. हम सबकी रक्षा करती है,
    हमारे लिए बुराई से लड़ती है,
    हम उनकी ही संतान हैं,
    तभी तो मां जैसी परवा करती है।
  1. मुक्ति मिल जाएगी हर बुराई से,
    दिन में चार बार मां दुर्गा का नाम लेने से,
    उनके नाम को ही कामयाबी की सीढ़ी मान लेने से।

आगे हैं नवरात्रि स्टेटस हिंदी

  1. माता रानी का आशीर्वाद हो,
    खुशियां आपके साथ हो,
    जब सामना हो मुसीबत से,
    तब मां दुर्गा आपके पास हो।
  1. मां दुर्गा का आपके सिर पर हाथ हो,
    हर लम्हा मां के होने का एहसास हो,
    इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर
    आपके और परिवार का हर सपना साकार हो।
  1. आप और आपका परिवार खुश रहे,
    जीवन की हर परेशानी दूर रहे,
    आपके परिवार पर माता रानी का हाथ रहे।
  1. भले ही कुछ न चढ़ाओ माता रानी की थाली में,
    बस कभी न लाओ मां का नाम किसी गाली में।
  1. मां दुर्गा की दया है निराली,
    ला देती है जीवन में खुशहाली,
    उनके शरण में आने पर
    कभी नहीं होती जीवन की रात काली।
  1. खुशियों से झोली भर देती है,
    अधूरे काम पूरा कर देती है,
    मां की शरण में जाने से वो,
    जीवन सफल कर देती है।
  1. भक्ति भावना कम नहीं करना,
    मां के होते आंखें नम नहीं करना,
    जब भी होने लगे कोई परेशानी,
    तब-तब मां दुर्गा का नाम ले लेना।
  1. जीवन से हर पीड़ा हर लेगी,
    खुशियों से जीवन भर देगी,
    मां है वो हम सबकी प्यारी,
    हमारी हर इच्छा पूरी कर देगी।
  1. मां दुर्गा की ज्योति में नूर है,
    मिलता दिल को सुकून है,
    वो हर साल हमारे घर आती है,
    इस बात पर मुझे गुरूर है।

नवरात्रि पर शायरी का सिलसिला जारी है

  1. दिल में उनके लिए आस्था रख,
    जुबां पर मां दुर्गा का नाम रख,
    उनकी महिमा पर भरोसा रख,
    कभी भी मां के चमत्कार पर न करना शक।
  1. माता रानी का द्वार है जन्नत का रास्ता,
    उन्हें अपने सभी भक्तों से है वास्ता,
    मां दुर्गा की दया से खुल जाएगा,
    सबके जीवन में कामयाबी का रास्ता।
  1. मां की मूर्त में है खुशियों का संसार,
    खूब सुंदर सजा है मां का दरबार,
    आज मेरा मन है बहुत खुश,
    क्योंकि मां दुर्गा आई है हमारे द्वार।
  1. सब के मन को पावन करती है,
    हर भक्तों की परवाह करती है।
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
  1. सूरज ने चांद से कहा,
    जमीन ने असमान से कहा,
    फूलों ने भवरों से कहा,
    हम आपसे कहते हैं।
    हैप्पी नवरात्रि!
  1. खुशी में हूं जीवन में कोई गम नहीं है,
    मां दुर्गा की भक्ति दौलत से कम नहीं है।
  1. धन दौलत नहीं चाहिए,
    भक्ति मां की चाहिए,
    मां आई है हमारे घर
    आप भी घर आइए।
  1. मां के छत्र छाया में रहना है,
    जय माता दी-जय माता दी कहना है,
    पूरे दिन मां की भक्ति में लीन रहना है,
    नवरात्रि में मां के लिए उपवास रखना है।
  1. भक्तों के भय को दूर करता है मां दुर्गा का रूप,
    छाव में रखती है भक्तों को नहीं लगने देती धूप।
  1. शेर पर सवार रहती है,
    मां दुर्गा जिसे दुनिया कहती है,
    उन्हें अपने हर भक्त की परवाह रहती है।
    शुभ नवरात्रि!
  1. मां दुर्गा के चमत्कार का बखान करो,
    सुबह शाम मां के नाम का जाप करो,
    नवरात्रि का शुभ दिन है आया,
    अपने लोगों को हैप्पी नवरात्रि विश करो।
  1. आपके घर में मां लक्ष्मी का निवास हो,
    गणेश जी और सरस्वती भी साथ हों,
    हर पल जीवन में खुशियों का एहसास हो,
    आपके और परिवार के ऊपर मां का आशीर्वाद हो।

पढ़ना जारी रखें नवरात्री कोट्स

  1. जीवन प्रकाशमय हो जाए,
    हर अंधकार दूर हो जाए,
    हर नवरात्रि माता रानी,
    आपके घर यूं ही आए।
  1. मां की रोशनी से जीवन में प्रकाश है,
    वो ही मेरी धरती और आकाश है,
    माना की हम उन्हें देख नहीं पाते,
    पर मां दुर्गा हम सब के साथ है।
  1. आपके घर में मां दुर्गा का निवास हो,
    परिवार में सबका जीवन खुशहाल हो।
    हैप्पी नवरात्रि!
  1. संकट को दूर कर देती है,
    समृद्धि से जीवन भर देती है,
    अपने भक्तों की मनोकामना,
    बिन बोले पूरी कर देती है।
  1. सुख-शांति का वास होता है,
    जिधर भी मां का निवास होता है,
    मां पर भरोसा रखने वाला व्यक्ति
    कभी भी गम के आंसू नहीं रोता है।
  1. मां अपने चरणों में स्थान दें,
    जीवन खुशियों से भर दें,
    हम प्रार्थना करते हैं आपसे,
    मेरे मित्र का दुख हर ले।
  1. मां के दर्शन पाकर भाग्य जगाएं,
    नवरात्रि का त्योहार है आया,
    इसे धूम-धाम से मनाएं,
    रात में घर के दरवाजे पर दीप जलाएं।

आगे और हैं नवरात्रि की शायरी

  1. मन से पाप को निकाल लें,
    सबसे हंसकर बात कर लें,
    इस जीवन को मां की भक्ति में बिता दें।
  1. सोये भाग्य को जगाती है,
    मुसीबत को दूर भगाती है,
    हर साल नौ दिन के लिए
    मेरी माता रानी घर आती है।
  1. मां के चरणों में है दुनिया का सारा सुख,
    उनके शरण में जाते ही दूर हो जाता है दुख।
  1. नवरात्रि में उपवास रखते हैं,
    मां पर हम विश्वास रखते हैं,
    आपकी सारी मनोकामना पूरी हो,
    ऐसी हम मां से दुआ करते हैं।
  1. माता रानी के चरणों की धूल में मेरा संसार है,
    नवरात्रि का पर्व भक्तों के लिए उपहार है।
  1. अंधेरे में रोशनी दिखा देना,
    गलत करूं तो सबक सिखा देना,
    पर कभी हाथ न छोड़ना मां
    बुराई से अच्छाई की ओर ला देना।
  1. इंतजार का समय खत्म हुआ,
    माता रानी शेर पर सवार होकर आ गई,
    उनके आने से हर तरफ खुशियां छा गईं।
  1. जीवन में खुशी के फूल खिले,
    हर काम में कामयाबी मिले,
    न करना पड़े कभी दुख का सामना,
    आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामना!
  1. दीपक जलाओ खुशियां मनाओ,
    नवरात्रि का पर्व आया है,
    झूमो-गाओ, नाचो और नचाओ,
    पर कभी किसी को चोट न पहुंचाओ।
  1. मां दुर्गा खुशियों से भर दे जीवन तुम्हारी,
    पूरी हो सबकी कामना, ये प्रार्थना है हमारी।
  1. जीवन की ज्योति है मां,
    खुशियों की मोती है मां,
    हमेशा साथ रहना हमारे
    यही आपसे प्रार्थना है मां।
  1. सच्चे मन से बुलाओ तो मां दुर्गा दौड़ी चली आती है,
    मां है न, बेटे के पुकार पर खुद को नहीं रोक पाती है।
  1. मां का है त्योहार,
    मां का है चमत्कार,
    नौ हैं इनके अवतार,
    करती है भक्तों पर उपकार।
  1. दिव्य है मां का रूप,
    पूजनीय है इनका स्वरूप,
    भर देती है खुशियों का कूप,
    नहीं लगने देती गम की धूप।
  1. धूप और बाती लाए हैं,
    खीर और पुड़ी भी बनाए हैं,
    देवी के रूप में कन्या घर बुलाई हैं,
    सबको नवरात्रि की बधाई है।
  1. हम कन्या भी पूजेंगे,
    हम भैरव भी पूजेंगे,
    नवरात्रि का त्योहार है,
    हम भक्ति में झूमेंगे।
  1. हर घर पूजा की थाली सजी है,
    हर पंडाल में मां की धूम मची है,
    हर साल की तरह इस साल भी,
    मां दुर्गा सबके घर पधारी हैं।
  1. मां के हाथ में त्रिशूल है,
    मां ही जीवन की मूल हैं,
    न समझना खुद को ज्ञानी,
    हम सब उनके पैरों की धूल हैं।
  1. पूजनीय है मां हमारी, सबसे है वो प्यारी,
    उनकी सेवा में ही बीत जाए जिंदगी मेरी।
    नवरात्रि की बधाई!

नवरात्रि में होने वाली धूमधाम किसे पसंद नहीं। इस त्योहार को और भी खास बनाने के लिए नवरात्रि शायरी मदद कर सकती हैं। इस लेख में हमने खास आपके लिए नवरात्रि के पहले दिन से लेकर आखिर दिन के दुर्गा पूजन तक के लिए नवरात्रि शायरी और नवरात्री कोट्स लिखे हैं। बस तो इस पर्व को मनाने के लिए सभी मां दुर्गा के भक्तों को ये नवरात्री कोट्स और शायरी भजें और उनकी भक्ति में रम जाएं।

Popular Posts